नई दिल्ली: आईपीएल सीज़न 11 की नीलामी में अब तक सभी टीमों ने जोर लगाया है कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी उनकी ही टीम का हिस्सा बनें, भले ही उसकी कितनी ही ऊंची कीमत क्यों न चुकानी पड़े. करोड़ों रुपए खर्च करके भी टीमें कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की जुगत में दिखीं. तो वहीं कुछ फैसले ऐसे भी रहे जिससे सभी चौंक उठे.


साल 2012 और साल 2014 में आईपीएल का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स को दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर को इस बार केकेआर ने नहीं खरीदा है. गौतम को दिल्ली डेयरडेविल्स ने सिर्फ 2 करोड़ 80 लाख रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.


केकेआर ने गौतम के लिए राइट टू मैच का भी इस्तेमाल नहीं किया, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे थे. अब केकेआर के सीईओ विंकी मैसूर ने बताया है कि गौतम गंभीर खुद ही केकेआर से अलग होना चाहते थे, जिस वजह से उन्हें केकेआर ने टीम में शामिल नहीं किया.


विंकी मैसूर ने कहा कि कि गौतम उनके प्लान का हिस्सा थे, लेकिन गौतम ने खुद ही उनसे अनुरोध किया की वो उन्हें आरटीएम के जरिए भी न खरीदें. उन्होंने गौतम को उनके भविष्य को लिए शुभकामनाएं दी हैं.


बता दें कि केकेआर ने इस बार सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा. पीयूष चावला, कुलदीप यादव, क्रिस लिन, आंद्र रसेल मिशेल स्टार्क, शुभम गिल, इशांक जग्गी और कमलेश नगरकोटी जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.