एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL 13: युवराज सिंह पर दांव लगा सकती है ये टीम, ट्वीट से मिला इशारा
पिछले सीजन के बाद युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि उन्होंने आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं की है.
IPL 13: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में मुंबई में खेलने वाले स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह को इस बार टीम रिलीज कर चुकी है. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके युवराज सिंह का आईपीएल में भी भविष्य अंधेरे में ही नज़र आ रहा है. हालांकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो युवराज सिंह के फैंस के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने क्रिस लिन को रिलीज करने का फैसला किया था. लिन ने रिलीज होने के बाद T-10 लीग में खेलते हुए 30 गेंद में 91 रन बनाए जो कि उस टूर्नामेंट का उच्च स्कोर है. इसके बाद युवराज सिंह ने कोलकाता के लिन को रिलीज करने के फैसले की आलोचना की थी.
युवराज के कमेंट पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने ट्वीट कर कहा, ''युवराज सिंह हमने लिन को इसलिए रिलीज किया है ताकि आप पर बोली लगाई जा सके.'' इस ट्वीट से लगता है कि 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली बोली के दौरान नाइटराइडर्स युवराज को अपने पाले में लाने की कोशिश करे.
वहीं लिन ने कहा था कि उन्हें कोलकाता द्वारा रिलीज करने का बुरा नहीं लगा. लिन ने कोलकाता के मैनेजमेंट के साथ अच्छे संबंध होने का दावा भी किया. बता दें कि लिन ने अब तक 41 आईपीएल मुकाबले खेलते हुए 1280 रन बनाए हैं. लिन का स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का है.@YUVSTRONG12 we released @lynny50 so that we could bid for you! 😜 Love and respect for both of you champions! #IPL2020 #KKR #Legends #Sixhitters @KKRiders
— Venky Mysore (@VenkyMysore) November 19, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement