Watch: रोमांचक मैच में KKR ने कैसे मारी बाजी? रसेल-हर्षित ने वीडियो में बताया प्लान
KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी 6 गेंदों पर 13 रनों की दरकार थी. केकेआर के फैंस की निगाहें हर्षित राणा पर टिकी थी, लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज ने निराश नहीं किया.
![Watch: रोमांचक मैच में KKR ने कैसे मारी बाजी? रसेल-हर्षित ने वीडियो में बताया प्लान KKR Player Andre Russell And Harshit Rana After Win Against SRH IPL 2024 Latest Sports News Watch: रोमांचक मैच में KKR ने कैसे मारी बाजी? रसेल-हर्षित ने वीडियो में बताया प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/0e952d65a4a1ab381738637cc93a7c4f1711261732524428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Andre Russell & Harshit Rana Viral Video: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो आंद्रे रसेल और फिल साल्ट रहे. वहीं, केकेआर के लिए आखिरी ओवर में हर्षित राणा बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी 6 गेंदों पर 13 रनों की दरकार थी. केकेआर के फैंस की निगाहें हर्षित राणा पर टिकी थी, लेकिन युवा तेज गेंदबाज ने निराश नहीं किया. इस ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज महज 8 रन बना सके.
हर्षित राणा और आंद्रे रसेल का वीडियो हुआ वायरल
हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरी क्लासेन तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे. हर्षित राणा के ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया. इस तरह 5 गेंदों पर 7 रन बनाने थे, लेकिन इसके बाद हर्षित राणा ने शानदार वापसी की. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज आखिरी 5 गेंदों पर महज 2 रन बना सके. इस तरह रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, इस मैच के बाद आईपीएल के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो हर्षित राणा के अलावा आंद्रे रसेल अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही केकेआर के दोनों खिलाड़ी बता रहे हैं कि किस तरह मुश्किल हालात से मैच जीतने में कामयाब रहे.
From Eden Gardens, with love 💜
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
A tale of triumph as narrated by Andre Russell and Harshit Rana 🤝🏻
P.S. Always good to have the 👑 in the (e)den
WATCH 🎥 🔽 - By @28anand#TATAIPL | #KKRvSRH | @Russell12A
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में चमके आंन्द्रे रसेल
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 3 चौके और 7 छक्के जड़े. इसके अलावा ओपनर फिल साल्ट ने 40 गेंदों पर 54 रनों की अच्छी पारी खेली. वहीं, आन्द्रे रसेल ने बल्लेबाजी के गेंदबाजी में कमाल दिखाया. इस ऑलराउंडर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके. आंन्द्रे रसेल ने अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें-
MI vs GT: ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
'17 ओवर के बाद पेट में तितलियाँ...', रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद क्या बोले KKR के कप्तान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)