KKR Retained Players 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. पिछले साल यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर रिलीज कर दिए गए हैं. केकेआर ने आगामी सीजन के लिए कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को रिटेन किया है. केकेआर ने 4 कैप्ड खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
55 लाख रुपये वाले रिंकू सिंह को केकेआर ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वहीं वरुण चक्रवर्ती 12 करोड़ रुपये, सुनील नारायण 12 करोड़ रुपये, आंद्रे रसेल 12 करोड़ रुपये, हर्षित राणा 4 करोड़ रुपये और रमनदीन सिंह भी 4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं.
आईपीएल 2025 के लिए हर टीम के पास 120 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू है. इसी में से सभी टीमों को ज्यादा से ज्यादा कुल छह खिलाड़ी रिटेन करने थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सभी 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में, वरुण चक्रवर्ती को 12 करोड़ रुपये में, सुनील नरेन को 12 करोड़ रुपये में, आंद्रे रसेल 12 करोड़ रुपये में, हर्षित राणा को 4 करोड़ रुपये और रमनदीप सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 120 करोड़ में से करीब 57 करोड़ रुपये 6 खिलाड़ी रिटेन करने में खर्च कर दिए हैं. अब केकेआर के पास आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 63 करोड़ रुपये होंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब केकेआर को नीलामी से कप्तान खरीदना होगा, या फिर रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से किसी को कमान सौंपनी होगी. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि केकेआर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना चाहती है, लेकिन सूर्या अब मुबंई में ही रहेंगे. ऐसे में केकेआर को नया कप्तान तलाशना होगा.