IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का बिगुल बजने लगा है. टीमें मिनी ऑक्शन के लिए तैयारियों में लग गई हैं. टीमें मौजूदा खिलाड़ियों को रिलीज़ कर रही हैं. सभी टीमों को 15 नवंबर तक अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इससे पहले ही केकेआर के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और बताय कि क्यों वो आईपीएल से दूरी बनाएंगे.
इंग्लिश खिलाड़ी बिलिंग्स ने आईपीएल न खेलने का फैसला लेते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “मैंने मुश्किल फैसला किया है कि मैं अगले आईपीएल में हिस्सा नहीं लूंगा. इंग्लिश समर की शुरुआत में लंबे फॉर्मेट पर फोकस करना चाहता हूं.” बिलिंग्स ने साफ तौर पर बताया कि वो लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट के चलते आईपीएल न खेलने का फैसला कर रहे हैं. उनके लिए यह फैसला काफी मुश्किल रहा. बिलिंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए कीमत देकर खरीदा था.
2022 में नहीं किया कुछ खास
आईपीएल 2022 के सीज़न में उनका परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा. बिलिंग्स ने केकेआर के लिए कुल 8 मैच खेलते हुए 24.14 की औसत और 122.46 के स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए थे. इसमें 36 रन उनका हाई स्कोर रहा था.
गौरतलब है अभी मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की ट्रेडिंग चल रही है. केकेआर ने ट्रेडिंग में गुजरात टाइटंस से खेलने वाले कीवी तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है. गुजरात टाइटंस के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए पिछले सीज़न के 13 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्ला गुरबाज़ को भी केकेआर ने अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है.
ये भी पढ़ें....
T20 WC 2022: इंग्लैंड के सबसे महान क्रिकेटर हैं बेन स्टोक्स? कप्तान जोस बटलर ने दिया जवाब