Venkatesh Iyer And Hardik Pandya: भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूदा वक़्त में दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. अब कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर ने बताया का कि वो भी हार्दिक पांड्या जैसा कम्प्लीट ऑलराउंडर बनना चाहते हैं. वेंकटेश अय्यर ने हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भारत के लिए डेब्यू किया था. हालांकि, हार्दिक की वापसी के बाद वेंकटेश दोबारा टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए. 


वेंकटेश ने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल मिलाकर अब तक 11 मैच खेले हैं. भारत के लिए खेलते हुए अय्यर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिस वजह से उन्हें टीम में दोबारा मौका नहीं दिया गया. अब उन्होंने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि वो उन चीज़ों को दोहराना चहाते हैं, जो हार्दिक पांड्या करते हैं.  वेंकटेश ने ‘इंडिया टीवी’ से इस बारे में बात की. 


वेंकटेश अय्यर ने कहा, “मैं हार्दिक पांड्या की तरह संपूर्ण ऑलराउंडर बनना चहाता हूं. मैं उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक के रूप में पाता हूं और मैं उसे दोहराना चाहता हूं जो वह कर रहे हैं.”


आईपीएल 2023 में ऐसा रहा वेंकटेश का प्रदर्शन


आईपीएल 2023 में केकेआर की ओर से खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन का मुज़ाहिरा किया था. अय्यर ने 14 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 145.85 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे. हालांकि, उन्होंने सीज़न में गेंदबाज़ी नहीं की थी. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर


वेंकटेश अय्यर ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच के ज़रिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 में बल्लेबाज़ी करते हुए अय्यर ने 162.2 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी में 5 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वनडे मैचों में उन्होंने 24 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. 


ये भी पढ़ें...


CSK के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने की शादी, वाइफ अंजुम खान के साथ पहुंचे स्टार ऑलराउंडर शिवम दूबे