(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MLC: लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स से खेलेंगे KKR के ये स्टार खिलाड़ी, लिस्ट में आंद्र रसेल और सुनील नरेन भी शामिल
MLC 2023: 13 से 30 जुलाई के बीच खेले जाने वाले मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीज़न में KKR के कई खिलाड़ी लीग की फ्रेंचाइज़ी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे.
Major League Cricket: मेजर लीग क्रिकेट के पहले संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के कई स्टार खिलाड़ी लीग की फ्रेंचाइज़ी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले खिलाड़िओं की इस लिस्ट में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन और जेसन रॉय शामिल हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइज़ी में ऑस्ट्रेलिया से लेकर कई देशों के खिलाड़ी खेलेंगे.
ईसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, केकेआर के खिलाड़ियों ने मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीज़न के लिए लीग की फ्रेंचाइज़ी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स से करार किया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जैम्पा, न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ रिली रोसो को भी साइन किया गया है.
वहीं टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी उन्मुक्त चंद को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा यूएसए (USA) के जसकरण मल्होत्रा और अली खान भी टीम का हिस्सा हैं. जसकरण मल्होत्रा इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं.
इंग्लैंड से कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर चुके हं जेसन रॉय
स्टार बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने पिछले महीने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के कॉन्ट्रेक्ट को खत्म करने पर सहमत हो गए थे ताकि वह इस समर अमेरिका की एमएलसी प्रतियोगिता में भाग ले सकें. वहीं रॉय को आईपीपेल 2023 के लिए केकआर में एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था.
क्या कुछ बोले नाइट राइडर्स के सीईओ?
नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक बयान में कहा, “मेजर लीग क्रिकेट के डेब्यू सीज़न के लिए हमने एक मज़बूत और टैलेंटेड टीम तैयार की है. जो उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी ला सकते हैं. नाइट राइडर्स ग्रुप संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट के विकास में अहम योगदान देने और दुनिया भर के नए दर्शकों के लिए क्रिकेट के हमारे अद्वितीय ब्रांड को लाने के लिए तैयार है.”
टीम ये खिलाड़ी भी हैं मौजूद
बता दें कि लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स में अली शेख (यूएसए), भास्कर यादराम (वेस्टइंडीज), कॉर्न ड्राई (दक्षिण अफ्रीका), नीतीश कुमार (कनाडा), सैफ बदर (पाकिस्तान) और शैडले वान शाल्क्विक (दक्षिण अफ्रीका) भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें...