KKR Squad Strength and Weakness: IPL 2023 के लिए मंगलवार को हुआ ऑक्शन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा व्यस्तता वाला था. अन्य फ्रेंचाइजियों के मुकाबले केकेआर के पास सबसे ज्यादा खाली स्लॉट थे. कोलकाता फ्रेंचाइजी ऑक्शन पर्स में 32.7 करोड़ रुपए लिए 12 खिलाड़ी खोजने निकली थी. यहां उसने 10 ही खिलाड़ी खरीदे और अपने पर्स में 1.35 करोड़ बचा लिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स को इस ऑक्शन में दो चीजें फोकस करनी थी. पहला तो उसे तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट मजबूत करना था और दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज का एक अच्छा विकल्प तलाश करना था. इस टीम के पास बैटिंग लाइन-अप तो पहले से ही अच्छी थी. यहां केकेआर ने तेज गेंदबाजी विभाग को तो कुछ हद तक सशक्त कर लिया लेकिन विकेटकीपिंग बल्लेबाज खोजने के मामले में वह थोड़ी चूक गई.
फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत लेकिन विकल्प सीमित
केकेआर ने फास्ट बॉलर्स में मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़), गुस एटकिंसन (1 करोड़) और चेतन सकारिया (50 लाख) जैसे बड़े नामों पर दांव लगाया. यहां मिचेल स्टार्क तो केकेआर के लिए निश्चित तौर पर दमदार साबित होंगे. लेकिन इंग्लिश गेंदबाज गुस एटकिंसन और युवा भारतीय बॉलर चेतन कितना कामयाब होते हैं, यह वक्त ही बताएगा. इन दोनों को अभी क्रिकेट में बहुत कुछ साबित करना बाकी है. तेज गेंदबाजी में केकेआर को हमेशा की तरह आंद्रे रसेल से मदद भी मिलती रहेगी. इस तरह केकेआर का तेज गेंदबाजी अटैक बेहतर नजर आ रहा है लेकिन अगर यहां एक या दो गेंदबाज लय में नहीं रहे तो केकेआर के पास ज्यादा अच्छे विकल्प नहीं होंगे. हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ठीक-ठाक गेंदबाजी करते हैं लेकिन इन बॉलर्स ने मैच जिताऊ गेंदबाजी का प्रदर्शन नहीं किया है.
एक से बढ़कर एक दमदार स्पिनर्स
केकेआर के पास इस ऑक्शन से पहले ही वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और सुनील नरेन की लाजवाब स्पिन तिकड़ी थी. इस यहां अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान भी शामिल हो गए हैं. ऐसे में इस टीम का स्पिन आक्रमण अब और खतरनाक नजर आ रहा है.
बैटिंग लाइन-अप शानदार
केकेआर के पास बल्लेबाजी में सभी अच्छे नाम है. भारतीय बल्लेबाजों में इनके पास श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे बल्लेबाज हैं. फिर इस टीम के पास आंद्रे रसेल जैसा धाकड़ ऑलराउंडर और जेसन रॉय और रहमानुल्ला गुरबाज जैसे विस्फोटकक बल्लेबाज भी मौजूद है. ऐसे में केकेआर के लिए बल्लेबाजी में किसी भी तरह की परेशानी नहीं है. वैसे यहां एकाध और विशेषज्ञ बल्लेबाज की जगह बनती थी लेकिन केकेआर ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प हो सकता था अच्छा
केकेआर ने अपने विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज के विकल्प के तौर पर केएस भरत पर दांव लगाया. केएस भरत विकेटकीपिंग में तो बेजोड़ है लेकिन उनकी बल्लेबाजी टी20 के लिहाज से थोड़ी कमजोर नजर आती है. ऐसे में अगर गुरबाज फ्लॉप रहते हैं तो कोलकाता के पास इस विभाग में केएस भरत के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा. यह इस टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकती है.
ऐसी है कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी स्क्वाड
सलामी बल्लेबाज: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष्ण रघुवंशी
मध्य क्रम: श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, केएस भरत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह
तेज गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, गस एटकिंसन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, साकिब हुसैन
स्पिनर: सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मुजीब उर रहमान
यह भी पढ़ें...