KKR vs CSK: मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 221 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई के लिए फाफ डू प्लेसिस ने 60 गेंदो में नाबाद 95 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने 42 गेंदो में 64 रन बनाए. इन दोनों ने 115 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. 


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई को फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 115 करन जोड़े. गायकवाड़ ने 42 गेंदो में 64 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कैच आउट हुए. इस दौरान उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए. इस सीज़न में गायकवाड़ का यह पहला अर्धशतक है. 


वहीं फाफ डू प्लेसिस ने 60 गेंदो में नाबाद 95 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और चार छक्के निकले. इसके अलावा तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मोईन अली ने 12 गेंदो में 25 रन बनाए. अली ने दो चौके और दो छक्के जड़े. 


चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी आज चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे. उन्होंने आठ गेंदो में दो चौको और एक छक्के की बदौलत 17 रन बनाए. वहीं रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 220 तक पहुंचाया. उन्होंने एक गेंद पर 600 के स्ट्राइक रेट से छह रन बनाए. 


वहीं कोलकाता के लिए पैट कमिंस आज काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 58 रन दे दिए. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बिना कोई सफलता अर्जित किए 49 रन दे दिए. हालांकि, सुनील नारेन ने अपने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट चटकाया. साथ ही आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक सफलता मिली.