KKR vs CSK Fantasy11 Prediction: मोईन अली होंगे कप्तान, ये रही आज के मैच की विनिंग टीम
Kolkata vs Chennai Fantasy 11 Prediction: आईपीएल 2021 का 15वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. जानिए इस मैच की बेस्ट विनिंग फैनटसी इलेवन (Fantasy 11) क्या हो सकती है.
KKR vs CSK Dream 11 Prediction: आईपीएल 2021 का 15वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. लगातार दो जीत के बाद चेन्नई की टीम आज कोलकाता के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. वहीं अपने पिछले दो मुकाबले हारने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स जीत की पटरी पर वापस लौटने की कोशिश करेगी.
पिछले साल यूएई में खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके की इस साल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसे पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने अपने चिर परिचित अंदाज में वापसी की और अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं. टीम की ताकत बल्लेबाजी में उसकी गहराई हैं. हालांकि सलामी बल्लेबाज खासकर की रितुराज गायकवाड़ अब तक इस टूर्नामेंट में उसको अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाएं हैं. मोईन अली अब तक इस सीजन में टीम की सबसे अहम कड़ी साबित हुए हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही में वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
केकेआर कर सकती है कुछ बड़े बदलाव
वहीं केकेआर केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी लेकिन अगले दो मैचों में मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों पराजय से वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है. इयोन मॉर्गन की कप्तानी में खेल रही केकेआर अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिये टीम में कुछ बदलाव कर सकती है. सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा और शुभमन गिल अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब नहीं हुए हैं. नीतीश राणा ने जरूर पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. वहीं कप्तान मॉर्गन समेत कोलकाता का पूरा मध्यक्रम अब तक कुछ बड़ा योगदान नहीं कर सका है. आंद्रे रसेल भी बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं जो कि कोलकाता की टीम के लिए चिंता का सबब बन गया है.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर.
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन- नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नारेन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.
इस मैच की बेस्ट विनिंग Fantasy 11
विकेटकीपर- एमएस धोनी.
बल्लेबाज- फाफ डू प्लेसी, नितीश राणा (उप कप्तान), इयोन मोर्गन और सुरेश रैना.
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल और मोईन अली (कप्तान).
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, वरुण चक्रवर्ती और पैट कमिंस.