एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL 2019: बढ़ती उम्र के साथ निखरते जा रहे हैं इमरान ताहिर, 40 के बाद भी बना रहे हैं बड़े रिकॉर्ड
IPL 2019: ताहिर की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर चेन्नई ने कोलकाता को 161 रनों पर रोक दिया था. बाद में सुरेश रैना के अर्धशतक और रवींद्र जडेजा की तेज़ तर्रार 17 गेंदों पर 31 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेटों से जीत हासिल की.
चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिन गेंदबाज़ इमरान ताहिर ने आज अपने करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया. ताहिर आईपीएल के किसी एक मैच में 40 साल से ज़्यादा की उम्र में 4 विकेट चटकाने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा शेन वॉर्न, प्रवीण तांबे और ब्रैड हॉग ने किया है.
आज के मुकाबले में इमरान ताहिर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 ओवर के स्पेल में 27 रन खर्च करके चार विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे. उन्होंने क्रिस लिन (82), नितीश राणा (21), रॉबिन उथप्पा (0) और आंद्रे रसल (10) का विकेट चटकाया.
इमरान ताहिर को लेकर एक रोचक रिकॉर्ड ये भी है कि 35 साल की उम्र के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में वो पहले नंबर पर हैं. 2014 से उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक 46 मैचों में 66 विकेट चटकाए हैं यहां देखें ताहिर की शानदार गेंदबाज़ी का वीडियो...Most wkts in #IPL career after the age of 35 66 - Imran Tahir 63 - M Muralidharan 57 - Shane Warne 46 - Ashish Nehra 45 - Anil Kumble#IPL2019#KKRvCSK https://t.co/JrZhI9Inb7
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) April 14, 2019
35 की उम्र के बाद आईपीएल में मुरलीधरन ने 63, शेन वॉर्न ने 57, आशीष नेहरा ने 46 और अनिल कुंबले 45 विकेट चटकाए थे.
आपको बता दें कि ताहिर की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर चेन्नई ने कोलकाता को 161 रनों पर रोक दिया था. बाद में सुरेश रैना के अर्धशतक और रवींद्र जडेजा की तेज़ तर्रार 17 गेंदों पर 31 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेटों से जीत हासिल की.Imran Tahir now the fourth 40-plus year-old to claim a four-wicket haul in #IPL after Shane Warne, Pravin Thambe and Brad Hogg. #IPL2019#KKRvCSK
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) April 14, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion