चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिन गेंदबाज़ इमरान ताहिर ने आज अपने करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया. ताहिर आईपीएल के किसी एक मैच में 40 साल से ज़्यादा की उम्र में 4 विकेट चटकाने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा शेन वॉर्न, प्रवीण तांबे और ब्रैड हॉग ने किया है.

आज के मुकाबले में इमरान ताहिर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 ओवर के स्पेल में 27 रन खर्च करके चार विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे. उन्होंने क्रिस लिन (82), नितीश राणा (21), रॉबिन उथप्पा (0) और आंद्रे रसल (10) का विकेट चटकाया.




इमरान ताहिर को लेकर एक रोचक रिकॉर्ड ये भी है कि 35 साल की उम्र के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में वो पहले नंबर पर हैं. 2014 से उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक 46 मैचों में 66 विकेट चटकाए हैं

यहां देखें ताहिर की शानदार गेंदबाज़ी का वीडियो...



35 की उम्र के बाद आईपीएल में मुरलीधरन ने 63, शेन वॉर्न ने 57, आशीष नेहरा ने 46 और अनिल कुंबले 45 विकेट चटकाए थे.




आपको बता दें कि ताहिर की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर चेन्नई ने कोलकाता को 161 रनों पर रोक दिया था. बाद में सुरेश रैना के अर्धशतक और रवींद्र जडेजा की तेज़ तर्रार 17 गेंदों पर 31 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेटों से जीत हासिल की.