इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेलना चुनौतीपूर्ण है. हालांकि उनका कहना है कि वो इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
दिल्ली ने रविवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराकर लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. टीम लीग के 12वें सीज़न में छह मैचों में छह अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें नंबर पर कायम है.
दिल्ली की टीम को शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ईडन गार्डन्स में मैच खेलना है. मॉरिस का मानना है कि बेंगलुरू में मिली जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और अब वह कोलकाता के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है.
मॉरिस ने कहा, "खिलाड़ियों की ओर से कल शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. पूरे मैच के दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतर तरीके से अपनी रणनीतियों का क्रियान्वयन किया. निश्चित रूप से इस जीत से टीम के अंदर काफी आत्मविश्वास बढ़ा है."
31 साल के दक्षिणी अफ्रीकी ऑलराउंडर ने इस सीजन में दिल्ली की तरफ से अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने छह विकेट चटकाए हैं. उन्होंने अबतक 36 डॉट गेंदें डाली हैं.
उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, "मेरा मानना है कि सभी गेंदबाजों ने अपने तरीके से अच्छा काम किया है. मुझे पता है कि मेरे ऊपर टीम के लिए अच्छा करने की जिम्मेदारी है, खासकर मध्य ओवरों में और अंतिम ओवरों में. इस तरह के लंबे टूर्नामेंट में आपको हमेशा मुश्किल समय का सामना करना पड़ता है, लेकिन खुद के ऊपर विश्वास होने से चीजें आसान हो जाती है."
मॉरिस ने कोलकाता के खिलाफ होने वाले अगले मैच को लेकर कहा, "कोलकाता इस समय शानदार क्रिकेट खेल रही है. उनके पास कई मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं. अब हमें कुछ दिन का आराम मिला है और इस दौरान हमें अपने शरीर को ताजा और फिट रखना होगा. हमें यह देखना होगा कि पिछले मुकाबले में हमने क्या गलती की मैच सुपर ओवर तक चला गया."
उन्होंने कहा, "मेजबान टीमों के लिए ईडन गार्डन्स पर खेलना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. लेकिन एक टीम के रूप में हम इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं और हमें उम्मीद है कि शुक्रवार को जीत हासिल करेंगे."
KKR vs DC: दिल्ली के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने कहा- ईडन गार्डन्स पर कोलकाता के खिलाफ खेलना चूनौतीपूर्ण
ABP News Bureau
Updated at:
08 Apr 2019 08:42 PM (IST)
KKR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेलना चुनौतीपूर्ण है. हालांकि उनका कहना है कि वो इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -