Eden Gardens Pitch Report: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आज (29 अप्रैल) ईडन गार्डंस के मैदान पर आमने-सामने होंगी. KKR के इस होम ग्राउंड पर इस सीजन जमकर रनों की बरसात हो रही है. आज के मैच में भी परिस्थितियां अलग होने की उम्मीद नहीं है, यानी गुजरात-कोलकाता मैच एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है.


IPL 2023 में अब तक ईडन गार्डंस पर तीन मुकाबले खेले गए हैं. इन तीन मुकाबलों की 6 पारियों में 4 बार 200+ स्कोर बना है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर तो 222 रन रहा है. यह तीनों मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं. वैसे, ईडन गार्डंस पर इस सीजन में खेले गए तीनों मैच रात में संपन्न हुए हैं और इस बार मुकाबला दोपहर में खेला जाना है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पिच दोपहर में भी वैसा ही बर्ताव करती है, जैसा रात के समय होता है.


संभवतः आज भी पिच पर बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मदद रहेगी. कुछ हद तक स्पिनर्स के लिए भी मौके होंगे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है.


होम ग्राउंड पर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अपने होम ग्राउंड 'ईडन गार्डंस' पर एक मैच में जीत दर्ज की है और दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. KKR ने यहां इस सीजन के पहले मैच में RCB को हराया था, इसके बाद उसे SRH और CSK के हाथों एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. अब आज के मैच में वह अपने इस होम ग्राउंड पर फिर से जीत के साथ वापसी करना चाहेगी. KKR इस सीजन में अपने 8 में से 5 मैच गंवा चुकी है. ऐसे में कोई भी मुकाबला गंवाना उसे प्लेऑफ की रेस में और ज्यादा पछाड़ सकता है.


बिना दबाव के मैदान में उतरेगी GT
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस इस सीजन में विजेता की तरह ही खेल रही है. इस टीम ने अपने 7 में से 5 मुकाबले जीत लिए हैं. पॉइंट्स टेबल में वह तीसरे पायदान पर है. जीत की पटरी पर सवार होने के कारण यह टीम आज के मैच में भी बिना दबाव के उतरेगी.


यह भी पढ़ें...


Washington Sundar: वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के पास क्या-क्या हैं विकल्प?