KKR vs KXIP IPL 2020:  शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों के बीच आर-पार का मुकाबला होगा. जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, उसकी प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा होगी. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को हर हालत में जीतने की कोशिश करेंगी. इस सीजन में दोनों टीमों ने 11-11 मैच खेले हैं, जिसमें कोलकाता ने 6 और पंजाब ने 5 में जीत हासिल की है. इस वक्त कोलकाता पॉइंट्स टेबल में चौथे और पंजाब पांचवें नंबर पर है. अपने पिछले मैच में दोनों ही टीमों ने जीत हासिल कर प्ले ऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है.


हेड-टू-हेड मुकाबलों में कोलकाता का पलड़ा रहा है भारी


आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं. इनमें कोलकाता ने 18 में जीत हासिल की है. वहीं पंजाब महज 8 मैच ही जीत पाई है. इन आंकड़ों को देखें तो कोलकाता का पलड़ा भारी दिखाई देता है. हालांकि इस वक्त कोलकाता अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की लय को हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं पंजाब की टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है. ऐसे में इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.


पिछले 5 मैचों में सिर्फ 2 जीत सकी है कोलकाता


भले ही पिछले मैच में वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से करारी शिकस्त दी थी, लेकिन पिछले 5 मुकाबलों में टीम सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता की टीम 20 ओवर में महज 84 रन ही बना सकी थी. ऐसे में प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए टीम के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को अपनी लय बरकरार रखनी होगी.


पंजाब ने लगातार 4 मैचों में दर्ज की है जीत


किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है. पिछले 4 मुकाबलों में टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के कप्तान केएल राहुल आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और ऑरेंज कैंप उन्हीं के पास है. उनके अलावा क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन की तिकड़ी भी जबरदस्त फॉर्म में है और किसी भी मैच का रुख पलटने में पूरी तरह सक्षम है.