KKR vs MI: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के पांचवें मुकाबले में आंद्रे रसेल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने दो ओवर में पांच विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की टीम को सिर्फ 152 रनों पर समेट दिया. इसके साथ ही रसेल कोलकाता के लिए पांच विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन गए. उनसे पहले सुनील नारेन और वरुण चक्रवर्ती यह कारनामा कर चुके हैं. 


मुंबई के खिलाफ ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने रसेल 


आंद्रे रसेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले इसी सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल ने मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. साथ ही अपने आईपीएल करियर में रसेल ने पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. 


सूर्यकुमार ने जड़ी फिफ्टी 


टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदो में 56 रनों की पारी खेली. उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 32 गेंदो में 43 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला.


कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने दो ओवर में सिर्फ 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इसके अलावा पैट कमिंस ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला.