एक्सप्लोरर
Advertisement
KKR vs MI: हार्दिक के तूफान के बावजूद बड़े लक्ष्य को भेदने में नाकाम रही मुंबई इंडियंस, केकेआर ने 34 रनों से रौंदा
केकेआर की टी-20 क्रिकेट में यह 100वीं जीत भी है. टीम ने आईपीएल में अब तक 91 जबकि चैंपियन्स लीग टी-20 में नौ जीत दर्ज की हैं.
आंद्रे रसल की अगुआई में बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स को 34 रनों से हराकर लगातार छह हार के क्रम को तोड़ते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पंड्या (34 गेंदों पर 91) ने सांसें रोक देने वाली पारी खेली. लेकिन वो जीत दिलाने सफल नहीं हा सके.
केकेआर की टी-20 क्रिकेट में यह 100वीं जीत भी है. टीम ने आईपीएल में अब तक 91 जबकि चैंपियन्स लीग टी-20 में नौ जीत दर्ज की हैं.
केकेआर ने सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (76) और क्रिस लिन (54) के अर्धशतकों के बाद रसल (40 गेंद में नाबाद 80, आठ छक्के, छह चौके) की तेजतर्रार पारी से दो विकेट पर 232 रन बनाए जो मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर है.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 मार्च को रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दो विकेट पर 231 रन बनाए थे.
गिल ने 45 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और छह चौके जड़ने के अलावा लिन के साथ पहले विकेट के लिए 96 और रसल के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी भी की.
इसके जवाब में मुंबई इंडियन्स की टीम हार्दिक पंड्या (34 गेंद में 91 रन, छह चौके, नौ छक्के) की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद सात विकेट पर 198 रन ही बना सकी. हार्दिक के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और उनके बाद शीर्ष स्कोरर सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 26 रन बनाए. केकेआर की ओर से रसल ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. हैरी गुर्नी और सुनील नारायण ने भी क्रमश: 37 और 44 रन देकर दो दो विकेट चटकाए. इस जीत से केकेआर के 12 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. मुंबई इंडियन्स 12 मैचों में 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बरकार है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 58 रन तक ही उसके शीर्ष चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा (12) ने संदीप वारियर के पहले ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की लेकिन नारायण ने क्विंटन डिकाक को खाता खोले बिना ही रसल के हाथों कैच करा दिया. गुर्नी ने रोहित को पगबाधा करके मुंबई को करारा झटका दिया. एविन लुईस (15) और सूर्यकुमार यादव (26) ने पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 41 रन तक पहुंचाया.DRE RUSS is adjudged the Man of the Match for his brilliant 80* and bowling figures of 2/25 👏👏 pic.twitter.com/rY5uWxvWDa
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2019
रसल ने लुईस को विकेटकीपर कप्तान दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराके मुंबई को तीसरा झटका दिया और फिर अगले ओवर में सूर्यकुमार को भी कार्तिक के हाथों कैच कराके मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 58 रन किया. कीरोन पोलार्ड और हार्दिक ने इसके बाद पारी को संवारा. हार्दिक ने आक्रमक रुख अपनाते हुए पीयूष चावला के लगातार ओवरों में दो-दो छक्के जड़कर 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. नारायण ने पोलार्ड को नितीश राणा के हाथों कैच कराके हार्दिक के साथ उनकी 63 रन की साझेदारी का अंत किया. पोलार्ड ने 21 गेंद में 20 रन बनाए. हार्दिक ने नारायण की अगली गेंद पर छक्के के साथ सिर्फ 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है. मुंबई इंडियन्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 93 रन की दरकार थी. हार्दिक ने 16वें ओवर में चावला पर एक छक्के और दो चौके से 20 रन बटोरे. उन्होंने नारायण के अगले ओवर में भी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. हार्दिक ने गुर्नी की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका मारा लेकिन इसी ओवर में रसल को कैच दे बैठे. मुंबई को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 48 रन की दरकार थी और उसके लिए यह स्कोर पहाड़ जैसा साबित हुआ. इससे पहले रोहित ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद गिल और लिन की जोड़ी ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट गंवाए 50 रन जोड़े. गिल ने बरिंदर सरन के पारी के पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर चौके से खाता खोला और फिर इसी ओवर में छक्का भी जड़ा.Two #Playoffs spots still up for grabs. Who do you reckon will make it?#VIVOIPL pic.twitter.com/vGcHYOfq43
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2019
लिन 18 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब लसिथ मलिंगा की गेंद पर पोलार्ड उनका कैच लपकने में नाकाम रहे. लिन ने भी कृणाल पंड्या पर दो चौके मारे और फिर राहुल चाहर (54 रन पर एक विकेट) का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया. लिन ने सरन की गेंद पर चौका और फिर एक रन के साथ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. लिन हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद चाहर की गेंद पर मिड विकेट पर लुईस को कैच दे बैठे. उन्होंने 29 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के मारे. गिल ने जसप्रीत बुमराह पर चौके के साथ 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर इसी ओवर में एक रन के साथ 32 गेंद में 50 रन पूरे किए. उन्होंने इसके बाद चाहर पर दो छक्के मारे जबकि रसल ने भी इस स्पिनर पर लगातार दो छक्के जड़े. गिल ने मलिंगा पर लगातार दो चौके मारे लेकिन हार्दिक पंड्या (31 रन पर एक विकेट) की गेंद पर डीप मिडविकेट पर लुईस को कैच दे बैठे. रसल और कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 15) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. कार्तिक ने बुमराह की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा जबकि रसल ने हार्दिक को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में तीन छक्के मारे. रसल ने बुमराह की गेंद पर एक रन के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर सत्र में चौथी बार 200 रन के पार पहुंचाया. रसल ने मलिंगा के पारी के अंतिम ओवर में दो छक्के और दो चौके से टीम का स्कोर 232 रन तक पहुंचाया. रसल ने कार्तिक के साथ 74 रन की अटूट साझेदारी की जिसमें कप्तान का योगदान सिर्फ 15 रन का रहा.The @KKRiders win by 34 runs and register their 100th Victory in IPL 👌👌 pic.twitter.com/zAl5lMBW8O
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement