KKR vs MI: आईपीएल 2021 के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. मुंबई इंडियंस पहले गेंदबाजी कर रही है. कोलकाता ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं मुंबई की टीम में एक बदलाव हुए है. ओपनर क्रिस लिन की जगह क्विंटन डिकॉक की टीम में वापसी हुई है. वह रोहित शर्मा को साथ पारी का आगाज़ करेंगे. 


कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हमने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. हम सेम टीम के साथ उतर रहे हैं. 


वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने पहले मैच में मिली हार के बारे में बात करते हुए कहा कि आरसीबी के खिलाफ पहले गेम में कुछ ओस थी, लेकिन गेंद टर्न ले रही थी. आखिरी गेम में हमने 20 रन कम बनाए थे. इसलिए हमें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है. बेशक आप हर गेम जीतना चाहते हैं, लेकिन हम पहले गेम में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमें अपनी गलती को समझने और उससे सीखने की जरूरत है. अंतिम 4 ओवरों में हम केवल 30 रन बनाए पाए, यही हमारी गलती थी. आशा करते हैं कि हम अपनी गलतियों को सुधारेंगे. लिन की जगह डिकॉक वापस को टीम में शामिल किया गया है.


मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जानसेन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह. 


कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्द कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.