KKR vs MI: मुंबई ने कोलकाता को 10 रनों से हराया, राहुल चाहर ने झटके चार विकेट
KKR vs MI: मुंबई इंडियंस ने एमए चिदम्बरम स्टेडिमय में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा है.
KKR vs MI: केकेआर को जीत के लिये 06 गेंदों पर 15 रनों की दरकार थी लेकिन वह आखिरी ओवर में केवल 4 रन ही बना पाई. इसके साथ मुंबई इंडियंस की टीम ने ये मैच 10 रनों से जीत लिया. 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई.
KKR vs MI LIVE Score: आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद पैट कमिंस भी आउट हो गये हैं. बोल्ट ने कमिंस को बोल्ड किया. अब केकेआर को जीत के लिये 2 गेंदों पर 13 रन चाहिए.
KKR vs MI LIVE Score: आंद्रे रसेल 15 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया. इस वक्त केकेआर की टीम मुश्किल में घिरी दिख रही है. उसे 3 गेंदों पर 13 रन चाहिए.
KKR vs MI LIVE Score: केकेआर को जीत के लिये 06 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है. मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य रखा है. कोलकाता का स्कोर 19 ओवर के बाद 138/5. कार्तिक 10 गेंदों पर 07 रन और रसेल 13 गेंदों पर 08 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
KKR vs MI LIVE Score: केकेआर को जीत के लिये 12 गेंदों पर 19 रनों की दरकार है. मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य रखा है. कोलकाता का स्कोर 18 ओवर के बाद 134/5. कार्तिक 6 गेंदों पर 05 रन और रसेल 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
KKR vs MI LIVE Score: केकेआर को जीत के लिये 18 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है. मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य रखा है. कोलकाता का स्कोर 17 ओवर के बाद 131/5. कार्तिक 4 गेंदों पर 03 रन और रसेल 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का देखने को मिल रहा है.
KKR vs MI LIVE Score: केकेआर को जीत के लिये 24 गेंदों पर 30 रनों की दरकार है. शाकिब अल हसन 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं. केकेआर के पांच विकेट गिर चुके हैं. मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य रखा है. कोलकाता का स्कोर 16 ओवर के बाद 123/5. क्रुणाल ने इस ओवर में रसेल का कैच छोड़ दिया.
KKR vs MI LIVE Score: केकेआर को जीत के लिये 30 गेंदों पर 31 रनों की दरकार है. नितीश राणा 47 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाये. राहुल चाहर ने राणा को आउट किया.
KKR vs MI LIVE Score: केकेआर को जीत के लिये 36 गेंदों पर 40 रनों की दरकार है. नितीश राणा 44 गेंदों पर 54 रन और शाकिब अल हसन 4 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य रखा है. कोलकाता का स्कोर 14 ओवर के बाद 113/3
KKR vs MI LIVE Score: इयोन मोर्गन 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया. कोलकाता के तीन विकेट गिर गये हैं. केकेआर को जीत के लिये 42 गेंदों पर 49 रनों की दरकार है. कोलकाता का स्कोर 13 ओवर के बाद 104/3
KKR vs MI LIVE Score: नितीश राणा 37 गेंदों पर 45 रन और इयोन मोर्गन 6 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राणा आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य रखा है. बुमराह के इस ओवर में 12 रन आये.
KKR vs MI LIVE Score: गिल के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये आए राहुल त्रिपाठी भी 5 रनों पर पवेलियन लौट गये हैं. कोलकाता की टीम के लिये ये बड़ा झटका है. राहुल चाहर ने मुंबई को दूसरी सफलता दिलाई. मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य रखा है. कोलकाता का स्कोर 11 ओवर के बाद 85/2
KKR vs MI LIVE Score: नितीश राणा 33 गेंदों पर 43 रन और राहुल त्रिपाठी 03 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. बोल्ट के इस ओवर 8 रन आये. मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य रखा है.
KKR vs MI LIVE Score:शुभमन गिल के रूप में कोलकाता को पहला झटका लगा है. गिल 24 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. राहुल चाहर ने मुंबई को पहली सफलता दिलाई. गेल के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी बैटिंग के लिये आए हैं. मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य रखा है. कोलकाता का स्कोर 9 ओवर के बाद 73/1.
KKR vs MI LIVE Score: शुभमन गिल 19 गेंदों पर 23 रन और नितीश राणा 29 गेंदों पर 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित शर्मा का पोलार्ड से गेंदबाजी कराने का निर्णय थोड़ा महंगा साबित हुआ. उनके इस ओवर में 12 रन आए. मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य रखा है.
KKR vs MI LIVE Score: शुभमन गिल 18 गेंदों पर 22 रन और नितीश राणा 24 गेंदों पर 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य रखा है. केकेआर के दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं.
KKR vs MI LIVE Score: शुभमन गिल 16 गेंदों पर 20 रन और नितीश राणा 20 गेंदों पर 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. मार्को जानसेन के इस ओवर में 13 रन आये. उनके इस ओवर में 3 चौके आये. मुंबई की टीम विकेट की तलाश में जुटी है. मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य रखा है.
KKR vs MI LIVE Score: शुभमन गिल 11 गेंदों पर 08 रन और नितीश राणा 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. क्रुणाल पांड्या के इस ओवर में केवल चार रन आये. मुंबई के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. कोलकाता को जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य मिला है.
KKR vs MI LIVE Score: शुभमन गिल 6 गेंदों पर 07 रन और नितीश राणा 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राणा काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. बुमराह के इस ओवर में 9 रन आए. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. मुंबई की टीम विकेट चटकाने का पूरा प्रयास कर रही है. कोलकाता को जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य मिला है.
KKR vs MI LIVE Score: शुभमन गिल 5 गेंदों पर 03 रन और नितीश राणा 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बोल्ट के इस ओवर में 11 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का आया. कोलकाता को जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य मिला है.
KKR vs MI LIVE Score: कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिये 153 रनों का टारगेट मिला है. शुभमन गिल 5 गेंदों पर 03 रन और नितीश राणा 7 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मार्को जानसेन के इस ओवर में 4 रन आये. केकेआर के बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं.
KKR vs MI LIVE Score: कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिये 153 रनों का टारगेट मिला है. केकेआर की तरफ से पारी की शुरुआत शुभमन गिल और नितीश राणा कर रहे हैं. अगर मुंबई को ये मैच जीतना है तो उन्हें विकेट चटकाने होंगे.
KKR vs MI LIVE Score: कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 15 रन देकर पांच विकेट लिए. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पांच बार के चैम्पियन मुम्बई ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 152 रन बनाए. उसकी ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 56 रन बनाए जबकि कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 43 रन निकले. कोलकाता की ओर से रसेल के अलावा पैट कमिंस ने भी दो विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और शाकिब अल हसन को एक-एक सफलता मिली.
KKR vs MI LIVE Score: केकेआर की टीम ने आखिरी 5 ओवर में 38 रन देकर 7 विकेट हासिल किये. सूर्यकुमार और रोहित शर्मा को छोड़कर मुंबई का कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर पाया. मुंबई की टीम का मिडिल ऑर्डर पहले मैच की तरह इस मुकाबले में भी पूरी तरह नाकाम रहा. अगर मुंबई को ये मैच जीतना है तो उनके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
KKR vs MI LIVE Score: आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाकर मुंबई इंडियंस की टीम को ऑलआउट कर दिया. कोलकाता को जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य मिला है. केकेआर के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार बॉलिंग की.
KKR vs MI LIVE Score: क्रुणाल पांड्या 6 गेंदों पर 07 रन राहुल चाहर 5 गेंदों पर 06 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में 12 रन आये. दोनों बल्लेबाज बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
KKR vs MI LIVE Score: आंद्रे रसेल ने एक ओवर में दो विकेट चटकाए. पहले पोलार्ड को फिर उन्होंने जानसेन को पवेलियन वापस भेजा. मुंबई की टीम इस वक्त मुश्किल में फंसी नजर आ रही है. मुंबई इंडियंस का स्कोर 18 ओवर के बाद 130/7
KKR vs MI LIVE Score: प्रसिद्ध कृष्णा ने केकेआर को पांचवीं सफलता दिलाई. पांड्या 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद क्रुणाल पांड्या बैटिंग के लिये आए हैं. इस वक्त मुंबई की टीम मुश्किल में फंसी दिख रही है. मुंबई इंडियंस का स्कोर 17 ओवर के बाद 125/5
KKR vs MI LIVE Score: पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को 43 रनों के स्कोर पर आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया. उनके आउट होने के बाद कीरेन पोलार्ड बैटिंग के लिये आए हैं. मुंबई इंडियंस का स्कोर 16 ओवर के बाद 119/4
KKR vs MI LIVE Score: हार्दिक पांड्या 14 गेंदों पर 10 रन और रोहित शर्मा 31 गेंदों पर 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 08 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका आया.
KKR vs MI LIVE Score: हार्दिक पांड्या 12 गेंदों पर 09 रन और रोहित शर्मा 27 गेंदों पर 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में 12 रन आये हैं. उनके इस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का आया. मुंबई की टीम बढ़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
KKR vs MI LIVE Score: हार्दिक पांड्या 8 गेंदों पर 04 रन बनाकर और रोहित शर्मा 25 गेंदों पर 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में केवल तीन रन आये हैं. केकेआर के गेंदबाज काफी अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
KKR vs MI LIVE Score: सूर्यकुमार के बाद इशान किशन भी आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. वह कमिंस की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. किशन ने केवल 1 रन बनाया. मुंबई की टीम इस वक्त मुश्किल में फंसी दिख रही है. किशन के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बैटिंग के लिये आए हैं. मुंबई इंडियंस का स्कोर 12 ओवर के बाद 91/3
KKR vs MI LIVE Score: सूर्यकुमार यादव 36 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाये. शाकिब ने सूर्यकुमार को आउट किया. मुंबई इंडियंस का स्कोर 11 ओवर के बाद 88/2
KKR vs MI LIVE Score: रोहित शर्मा 20 गेंदों पर 25 रन और सूर्यकुमार यादव 34 गेंदों 52 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सूर्यकुमार आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनका अर्धशतक पूरा हो गया है. कमिंस के इस ओवर में 11 रन आये. उनके इस ओवर में 1 छक्का आया.
KKR vs MI LIVE Score: रोहित शर्मा 18 गेंदों पर 23 रन और सूर्यकुमार यादव 30 गेंदों 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शाकिब के इस ओवर में 6 रन आये. मुंबई की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
KKR vs MI LIVE Score: रोहित शर्मा 15 गेंदों पर 20 रन और सूर्यकुमार यादव 27 गेंदों 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में 16 रन आये. उनके इस ओवर में 4 चौके और 1 छक्का लगा. डिकॉक के आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने काफी समझदारी से बैटिंग की है और मुंबई के स्कोर को आगे की तरफ लेकर जा रहे हैं.
KKR vs MI LIVE Score: रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 19 रन और सूर्यकुमार यादव 22 गेंदों 25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शाकिब अल हसन के इस ओवर में 6 रन आये हैं. उनके इस ओवर में कोई चौका छक्का नहीं आया.
KKR vs MI LIVE Score: रोहित शर्मा 11 गेंदों पर 16 रन और सूर्यकुमार यादव 19 गेंदों 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पैट कमिंस के इस ओवर में 5 रन आये हैं. पावर-प्ले में मुंबई के बल्लेबाजों ने काफी समझदारी से बैटिंग की.
KKR vs MI LIVE Score: रोहित शर्मा 11 गेंदों पर 16 रन और सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 9 रन आये हैं. उनके इस ओवर में एक चौका आया. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं.
रोहित शर्मा 08 गेंदों पर 10 रन और सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 28 रन बना लिये हैं. शाकिब अल हसन के इस ओवर में 4 रन आये हैं. केकेआर के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
KKR vs MI LIVE Score: क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिये आए हैं. रोहित शर्मा 6 गेंदों पर 08 रन और सूर्यकुमार 6 गेंदों 13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 ओवर के बाद 24/1. हरभजन सिंह के इस ओवर में 14 रन आये.
KKR vs MI LIVE Score: मुंबई इंडियंस को क्विंटन डिकॉक के रूप में पहला झटका लगा है. डिकॉक 6 गेंदों पर 02 रन बनाकर आउट हो गये हैं. वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता को प हली सफलता दिलाई. मुंबई का स्कोर 2 ओवर के बाद 10/1
KKR vs MI LIVE Score: क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर रहे हैं. हरभजन सिंह के इस ओवर में केवल 3 रन आए.
KKR vs MI LIVE Score: मुंबई के लिए पहले मैच में 49 रनों की पारी खेलने वाले क्रिस लिन आज टीम का हिस्सा नहीं है. उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक को टीम में शामिल किया गया है. वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज़ करेंगे.
KKR vs MI LIVE Score: आईपीएल के इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच हुए हैं, जिसमें से मुंबई की टीम ने 21 बार बाजी मारी है. अब जबकि इस मैच के जरिए मुम्बई के स्टार विकेटकीपर क्विंटन डी कॉ की वापसी हो गई है, तो देखने वाली बात यह होगी कि छठे खिताब के लिए प्रयासरत यह टीम पहली जीत दर्ज कर पाती है या नहीं.
KKR vs MI LIVE Score: मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जानसेन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह
KKR vs MI LIVE Score: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
KKR vs MI LIVE Score: केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतने के बाद कहा हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हमने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, मुंंबई के कप्तान रोहित ने पहले मैच में मिली हार के बारे में बात करते हुए कहा कि आरसीबी के खिलाफ पहले गेम में कुछ ओस थी, लेकिन गेंद टर्न ले रही थी. आखिरी गेम में हमने 20 रन कम बनाए. इसलिए हमें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है. बेशक आप हर गेम जीतना चाहते हैं, लेकिन हम पहले गेम में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमें अपनी गलती को समझने और उससे सीखने की जरूरत है. अंतिम 4 ओवरों में हम केवल 30 रन बनाए पाए, यही हमारी गलती थी. आशा करते हैं कि हम अपनी गलतियों को सुधारेंगे. लिन की जगह डी कॉक वापस को टीम में शामिल किया गया है.
KKR vs MI LIVE Score: आईपीएल 2021 के पांचवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की टीम पहले बैटिंग करेगी.
KKR vs MI LIVE Score: इस पिच पर स्पिनर को थोड़ी मदद मिल सकती है. मिडिल ओवर के दौरान बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होगा. इसलिये पावरप्ले के ओवरों में अधिक रन बनाने होंगे. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला उचित हो सकता है.
KKR vs MI LIVE Score: मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट, युधवीर सिंह, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड
KKR vs MI LIVE Score: केकेआर टीम: शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लॉकी फग्र्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण सीवी, कुलदीप यादव
KKR vs MI LIVE Score: मुंबई का सामना करना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. केकेआर ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर करीबी लेकिन प्रभावशाली जीत दर्ज की. केकेआर की टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
KKR vs MI LIVE Score: क्विंटन डी कॉक क्वारंटीन में होने के कारण मुम्बई इंडियंस के शुरुआती मैच में नहीं खेल सके थे. अब वह टीम में आ गए हैं और अब जबकि अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को मुम्बई का सामना कोलकाता नाइट राइजर्स से होना है. वह आईपीएल-14 में पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
KKR vs MI LIVE Score:कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला शुरू होने में बेहद कम वक्त बचा है. दोनों टीमों के प्लेयर्स मैच के लिये पूरी तरह तैयार हैं. क्रिकेट फैन्स भी मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.
बैकग्राउंड
IPL 2021, KKR vs MI : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज चेन्नई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलेगी. ये मुकाबला काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. एक तरफ जहां मुंबई की टीम बैंगलोर के खिलाफ मिली हार को भूलकर आगे बढ़ना चाहेगी. वहीं, केकेआर की टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली केकेआर और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले के लिये पूरी तरह तैयार है.
पिछले मुकाबले में केकेआर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा का बल्ला खूब चला. साथ ही गेंदबाजों ने भी हैदराबाद के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि रसेल, मॉर्गन पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन दिनेश कार्तिक ने अंतिम वक्त में आकर कुछ बड़े शॉर्ट्स लगाए. इस बार केकेआर ने बांग्लादेश के सुपरस्टार शाकिब अल हसन को जोड़कर उनके मध्यक्रम को और मजबूत किया है.
एमआई की टीम केकेआर के खिलाफ पूरी ताकत झोंक देगी क्योंकि वह इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए बेताब होंगे. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट की घातक गेंदबाजी से पार पाना केकेआर के बल्लेबाजों के लिये एक बड़ी चुनौती होगी. एमआई के विस्फोटक मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या हैं. जो अपने दम पर किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं. मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आईपीएल 2021 का पहला मैच खेला था, जिसका फैसला आखिरी गेंद पर हुआ था. आरसीबी ने इस मैच को दो विकेट से जीता
हेड-टू-हेड
केकेआर और मुंबई की टीम अब तक 27 बार आईपीएल में एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. जिसमें से 21 बार मुंबई इंडियंस ने और 6 बार कोलकाता की टीम ने बाजी मारी है. ऐसे में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
KKR संभावित प्लेइंग इलेवन: नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, हरभजन सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
MI संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, मार्को जानसेन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -