KKR vs MI: आईपीएल 2021 के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को 153 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदो में 56 रनों की पारी खेली. उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. वहीं कोलकाता के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने दो ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए. 


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक छह गेंदो में दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. 


रोहित 32 गेंदो में 43 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदो में 56 रनों की पारी खेली. उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. 


इसके बाद इशान किशन 01 और कीरन पोलार्ड पांच रन बनाकर पांच रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदो में 15 और क्रुणाल पांड्या ने 9 गेंदो में तीन चौको की मदद से 15 रन बनाए. वहीं मार्को जानसेन शून्य पर पवेलियन लौट गए. राहुल चहर ने आठ और बुमराह बिना खाता खोले आउट हुए. 


वहीं कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने दो ओवर में सिर्फ 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इसके अलावा पैट कमिंस ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला.