मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 13 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन ही बना पाई. कोलकाता के लिए रोबिन उथप्पा ने सबसे अधिक 54 रन बनाए.


उथप्पा के अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 36 और नीतिश राणा ने 31 रनों की पारी खेली.


मुबई की 10 मैचों में यह चौथी जीत है जबकि कोलकाता को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के लिए हार्दिक ने दो और मिशेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे और क्रूणाल पांडया ने एक-एक विकेट हासिल किया.


मुंबई की ओर से ओपनर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्के की बदौलत 59 रन बनाए. मुंबई को सुर्यकुमार और इविन लूईस ने मजबूत शुरुआत दी. लुईस ने इविन लेविस ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए.


टीम के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. रोहित बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में 11 रन बनाकर आउट हो गए.


रोहित के बाद हार्दिक पांड्या ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली. वहीं क्रुणाल पांड्या ने 14 रन बनाकर आउट हो गए. जेपी ड्यूमनी ने 11 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाए.


कोलकाता के लिए सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट हासिल किए.