KKR vs PBKS: कोलकाता ने पंजाब को दिया 166 रनों का लक्ष्य, वेंकटेश अय्यर ने जड़ी फिफ्टी
Kolkata vs Punjab: कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. अपनी अर्धशतकीय पारी में अय्यर ने 9 चौके और एक छक्का जड़ा.
Kolkata vs Punjab: दुबई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 45वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 166 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि, एक समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर की टीम आसानी से 180-190 का स्कोर बना लेगी, लेकिन अंत के ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करके उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.
कोलकाता ने सलामी बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर (49 बॉल 67 रन), राहुल त्रिपाठी (26 बॉल 34 रन) और नितीश राणा (18 बॉल 31 रन) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन बनाए. वहीं पंजाब के लिए युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. इसके अलावा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को दो सफलता मिलीं.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने सात गेंदो में एक चौके की मदद से सात रन बनाए. हालांकि, इसके बाद वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला और केकेआर को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया.
अय्यर ने 49 गेंदो में 67 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का निकला. वहीं राहुल ने 26 गेंदो में तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 34 रनों की पारी खेली. 12वें ओवर में 90 के स्कोर पर राहुल के रूप में केकेआर का दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान इयोन मोर्गन.
हालांकि, कुछ ही देर में अय्यर भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोर्गन ने एक बार फिर सभी को निराश किया. वह दो रन ही बना सके. आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पांच मैचों में मोर्गन सिर्फ 17 रन ही बना सके हैं. हालांकि, राणा ने 18 गेंदो में 31 रनों की पारी खेली. लेकिन दिनेश कार्तिक 11 और टिम सीफर्ट दो रन ही बना सके.