KKR vs PBKS: पंजाब ने केकेआर को 5 विकेट से दी मात, केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी
KKR vs PBKS IPL 2021: मॉर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में केएल राहुल की पंजाब किंग्स (PBKS) ने पांच विकेट से मात दी.
LIVE
Background
IPL 2021: आईपीएल 2021 के मैच नंबर 45 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. आईपीएल का दूसरा हाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए काफी अच्छा रहा है, क्योंकि उसने यहां खेले गए अपने पिछले 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है. केकेआर (KKR) की टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं, पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. पंजाब (PBKS) की टीम ने इस सीजन 11 मैचों में से केवल 4 में जीत दर्ज की है. जबकि 7 में उसे हार झेलनी पड़ी है.
पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजी की अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां खेले गए पिछले 3 मैचों में 170 रन के स्कोर को पार करने के लिए संघर्ष किया है. पूरे मैच के दौरान पिच में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है. पहले गेंदबाजी करना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पंजाब बनाम केकेआर
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में अब तक 28 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. जिसमें 19 बार केकेआर ने जीत दर्ज की है. जबकि 9 बार पंजाब की टीम विजेता रही है. आंकड़ों के हिसाब से पलड़ा केकेआर की टीम का भारी नजर आ रहा है. साथ ही वह इस सीजन शानदार फॉर्म में भी दिख रही है.
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल/मनदीप सिंह, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें:
IPL 2021: खराब फॉर्म से जूझ रहे सुरेश रैना के समर्थन में आए कोच स्टीफन फ्लेमिंग, कही ये बड़ी बात
KKR vs PBKS: पंजाब ने केकेआर को 5 विकेट से दी मात, केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी
पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे पंजाब की टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शाहरुख खान ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई. पंजाब की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक 67 रनों का योगदान दिया.
केएल राहुल आउट
केएल राहुल 55 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और 2 छ्क्के लगाये. अय्यर ने केकेआर को पांचवीं सफलता दिलाई. राहुल का कैच मावी ने लपका.
KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 19 ओवर के बाद PBKS 161/4
पंजाब किंग्स को जीत के लिये 06 गेंदों पर 05 रनों की दरकार है. शाहरुख खान 07 गेंदों पर 15 रन और केएल राहुल 54 गेंदों पर 67 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मावी के इस ओवर में 10 रन आये. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है.
KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद PBKS 151/4
पंजाब किंग्स को जीत के लिये 12 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है. शाहरुख खान 06 गेंदों पर 14 रन और केएल राहुल 49 गेंदों पर 57 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टिम साउदी के इस ओवर में 09 रन आये. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है. मैच काफी रोमांचक हो गया है.
शिवम मावी ने दीपक हुड्डा को किया आउट, पंजाब को लगा चौथा झटका
शिवम मावी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में दीपक हुड्डा बाउंड्री पर कैच आउट हुए. दीपक हुड्डा ने 4 गेंदों पर 03 रन बनाए. केएल राहुल के कंधों पर काफी दारोमदार आ गया है. पंजाब का स्कोर 17 ओवर के बाद 142/4