KKR vs PBKS: पंजाब ने केकेआर को 5 विकेट से दी मात, केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी

KKR vs PBKS IPL 2021: मॉर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में केएल राहुल की पंजाब किंग्स (PBKS) ने पांच विकेट से मात दी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 01 Oct 2021 11:46 PM
KKR vs PBKS: पंजाब ने केकेआर को 5 विकेट से दी मात, केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी

पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे पंजाब की टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शाहरुख खान ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई. पंजाब की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक 67 रनों का योगदान दिया.

केएल राहुल आउट

केएल राहुल 55 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और 2 छ्क्के लगाये. अय्यर ने केकेआर को पांचवीं सफलता दिलाई. राहुल का कैच मावी ने लपका.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 19 ओवर के बाद PBKS 161/4

पंजाब किंग्स को जीत के लिये 06 गेंदों पर 05 रनों की दरकार है. शाहरुख खान 07 गेंदों पर 15 रन और केएल राहुल 54 गेंदों पर 67 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मावी के इस ओवर में 10 रन आये. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद PBKS 151/4

पंजाब किंग्स को जीत के लिये 12 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है. शाहरुख खान 06 गेंदों पर 14 रन और केएल राहुल 49 गेंदों पर 57 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टिम साउदी के इस ओवर में 09 रन आये. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है. मैच काफी रोमांचक हो गया है.

शिवम मावी ने दीपक हुड्डा को किया आउट, पंजाब को लगा चौथा झटका

शिवम मावी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में दीपक हुड्डा बाउंड्री पर कैच आउट हुए. दीपक हुड्डा ने 4 गेंदों पर 03 रन बनाए. केएल राहुल के कंधों पर काफी दारोमदार आ गया है. पंजाब का स्कोर 17 ओवर के बाद 142/4

सुनील नरेन ने एडेन मार्करम को किया आउट, पंजाब को लगा तीसरा झटका

नरेन ने मार्कम को आउट किया. उनका कैच गिल ने लपका. मार्करम 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 छक्का लगाया. मैच काफी कांटे का जारी है. पंजाब का स्कोर 16 ओवर के बाद 131/3

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद PBKS 121/2

पंजाब किंग्स को जीत के लिये 30 गेंदों पर 45 रनों की दरकार है. एडेन मार्करम 13 गेंदों पर 12 रन और केएल राहुल 44 गेंदों पर 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. साउदी के इस ओवर में 12 रन आये. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 14 ओवर के बाद PBKS 109/2

पंजाब किंग्स को जीत के लिये 36 गेंदों पर 57 रनों की दरकार है. एडेन मार्करम 09 गेंदों पर 08 रन और केएल राहुल 42 गेंदों पर 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. नरेन के इस ओवर में 6 रन आये. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 13 ओवर के बाद PBKS 103/2

पंजाब को जीत के लिये 42 गेंदों पर 63 रनों की दरकार है. एडेन मार्करम 6 गेंदों पर 5 रन और केएल राहुल 39 गेंदों पर 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अय्यर के इस ओवर में 11 रन आये. केएल राहुल ने इस ओवर में छ्कका लगाया. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 12 ओवर के बाद PBKS 92/2

निकोलस पूरन के आउट होने के बाद एडेन मार्करम बल्लेबाजी के लिये आये हैं. एडेन मार्करम 4 गेंदों पर 3 रन और केएल राहुल 35 गेंदों पर 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राणा के इस ओवर में 7 रन आये. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है. केकेआर के गेंदबाज शानदार बॉलिंग कर रहे हैं.

वरुण चक्रवर्ती ने निकोलस पूरन को किया आउट, पंजाब को लगा दूसरा झटका

वरुण चक्रवर्ती ने निकोलस पूरन को आउट कर केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई. पूरन 7 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 1 छक्का लगाया. इस वक्त पंजाब टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. पंजाब का स्कोर 11 ओवर के बाद 85/2

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद PBKS 76/1

मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद निकोलस पूरन बैटिंग के लिये आये हैं. निकोलस पूरन 4 गेंदों पर 5 रन और केएल राहुल 30 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. नरेन के इस ओवर में 5 रन आये. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है. मैच काफी रोमांचक हो गया है.

वरुण चक्रवर्ती ने मयंक अग्रवाल को किया आउट, पंजाब को लगा पहला झटका


वरुण चक्रवर्ती ने मयंक को आउट कर केकेआर को पहली सफलता दिलाई. मयं 27 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 3 छक्के लगाये. मयंक का कैच मोर्गन ने पकड़ा. पंजाब किंग्स का स्कोर 9 ओवर के बाद 71/1

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 8 ओवर के बाद PBKS 63/0

मयंक अग्रवाल 25 गेंदों पर 39 रन और केएल राहुल 24 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. अय्यर के इस ओवर में 12 रन आये. उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक ने छक्का लगाया. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है. 

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 7 ओवर के बाद PBKS 51/0

मयंक अग्रवाल 22 गेंदों पर 32 रन और केएल राहुल 20 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 5 रन आये. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है. दोनों बल्लेबाज समझदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 6 ओवर के बाद PBKS 46/0

मयंक अग्रवाल 20 गेंदों पर 31 रन और केएल राहुल 16 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुनील नरेन के इस ओवर में 13 रन आये. उनके इस ओवर में एक छक्का लगा. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 5 ओवर के बाद PBKS 33/0

मयंक अग्रवाल 17 गेंदों पर 22 रन और केएल राहुल 13 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 03 रन आये. उन्होंने इस ओवर में अच्छी बॉलिंग की. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 4 ओवर के बाद PBKS 30/0

मयंक अग्रवाल 13 गेंदों पर 10 रन और केएल राहुल 11 गेंदों पर 08 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शिवम मावी के इस ओवर में 05 रन आये. मयंक आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है. 

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद PBKS 25/0

मयंक अग्रवाल 10 गेंदों पर 17 रन और केएल राहुल 08 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. टिम साउदी के इस ओवर में 12 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका और 1 छक्का लगा. पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है. 

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 2 ओवर के बाद PBKS 13/0

पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य मिला है. मयंक अग्रवाल 07 गेंदों पर 10 रन और केएल राहुल 05 गेंदों पर 02 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम मावी के इस ओवर में 6 रन आये. पंजाब की टीम को अच्छी शुरुआत मिल गई है.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 1 ओवर के बाद 7/0

केकेआर ने पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य दिया है. मयंक अग्रवाल 4 गेंदों पर 05 रन और केएल राहुल 02 गेंदों पर 02 रन बनाकर खेल रहे हैं. टिम साउथी के इस ओवर में 7 रन आये. मयंक ने इस ओवर में एक चौका लगाया.

KKR vs PBKS Live Score: केकेआर (KKR) का स्कोर 20 ओवर के बाद KKR 165/7

केकेआर ने पंजाब किंग्स को जीत के लिये 166 रनों का लक्ष्य दिया है. अर्शदीप ने आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक को बोल्ड किया. कार्तिक 11 ने 11 गेंदों पर 11 रन बनाए. केकेआर की ओर से अय्यर ने सर्वाधिक 67 रन बनाए. पंजाब की ओर से शमी ने 1, बिश्नोई ने 2 और अर्शदीप ने 3 विकेट चटकाये.

टिम सेफर्ट हुए रन आउट, केकेआर को लगा छठा झटका

टिम सेफर्ट 4 गेंदों पर 02 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. उनको मोहम्मद शमी ने रन आउट किया. पिछले कुछ ओवर्स में पंजाब की टीम ने शानदार वापसी की है. वहीं, केकेआर के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. केकेआर का स्कोर 19 ओवर के बाद 158/6

अर्शदीप सिंह ने नितीश राणा को किया आउट, केकेआर को लगा पांचवां झटका

अर्शदीप सिंह ने नितीश राणा को आउट किया. राणा का कैच मयंक ने लपका. राणा 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाये. केकेआर का स्कोर 18 ओवर के बाद 151/5

KKR vs PBKS Live Score: केकेआर (KKR) का स्कोर 17 ओवर के बाद KKR 137/4

मोर्गन के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बैटिंग के लिये आये हैं. नितीश राणा 14 गेंदों पर 19 रन और दिनेश कार्तिक 04 गेंदों पर 05 रन बनाकर खेल रहे हैं. नाथन एलिस के इस ओवर में 12 रन आये. उनके इस ओवर में राणा ने एक  छक्का लगाया.

शमी ने मोर्गन को किया आउट, केकेआर को लगा चौथा झटका

मोहम्मद शमी ने केकेआऱ के कप्तान इयोन मोर्गन को आउट कर पंजाब को चौथी सफलता दिलाई. मोरग्न 2 गेंदों पर 02 रन बनाकर  Lbw आउट हुए. केकेआर का स्कोर 16 ओवर के बाद 125/4

बिश्नोई ने अय्यर को किया आउट, केकेआर को लगा तीसरा झटका

अय्यर 49 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. वह इस मुकाबले में शानदार फॉर्म में दिखे. बिश्नोई ने अय्यर को आउट कर पंजाब को तीसरी सफलता दिलाई. केकेआर का स्कोर 15 ओवर के बाद 121/3

KKR vs PBKS Live Score: केकेआर (KKR) का स्कोर 14 ओवर के बाद KKR 115/2

नितीश राणा 04 गेंदों पर 04 रन और अय्यर 47 गेंदों पर 67 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. नाथन एलिस के इस ओवर में 11 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. मैच काफी कांटे की टक्कर का जारी है.

KKR vs PBKS Live Score: केकेआर (KKR) का स्कोर 13 ओवर के बाद KKR 104/2


राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद नितीश राणा बैटिंग के लिये आये हैं. नितीश राणा 03 गेंदों पर 03 रन और अय्यर 42 गेंदों पर 58 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. एलिन के इस ओवर में 11 रन आये. उनके इस ओवर में अय्यर ने शानदार छक्का जड़ा.

रवि बिश्नोई ने राहुल त्रिपाठी को किया आउट, केकेआर को लगा दूसरा झटका

रवि बिश्नोई ने इस ओवर में पांच रन दिये और एक विकेट चटकाया. राहुल त्रिपाठी 26 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने तीन चौके और 1 छक्का लगाया. केकेआर का स्कोर 12 ओवर के बाद 93/2 

KKR vs PBKS Live Score: केकेआर (KKR) का स्कोर 11 ओवर के बाद KKR 88/1

राहुल त्रिपाठी 24 गेंदों पर 33 रन और अय्यर 35 गेंदों पर 46 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं, पंजाब की टीम विकेट की तलाश में जुटी हुई है. एलिस ने इस ओवर में 12 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 10 ओवर के बाद KKR 76/1

राहुल त्रिपाठी 20 गेंदों पर 23 रन और अय्यर 33 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवि बिश्नोई ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और केवल 3 रन दिये. इस वक्त केकेआर की टीम अधिक से अधिक रन बनाना चाहेगी.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 9 ओवर के बाद KKR 73/1

राहुल त्रिपाठी 17 गेंदों पर 22 रन और अय्यर 30 गेंदों पर 42 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.  फैबियन एलन ने इस ओवर में 10 रन दिये. उनके इस ओर में त्रिपाठी ने शानदार छक्का जड़ा. दोनों बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों की जमकर क्लास ले रहे हैं.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 8 ओवर के बाद KKR 63/1

राहुल त्रिपाठी 13 गेंदों पर 14 रन और अय्यर 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. रवि बिश्नोई ने इस ओवर में 8 रन दिये. केकेआर की टीम  बड़े  स्कोर की तरफ बढ़ रही है. वहीं, पंजाब की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 7 ओवर के बाद KKR 55/1

राहुल त्रिपाठी 12 गेंदों पर 13 रन और अय्यर 23 गेंदों पर 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. फैबियन एलन ने इस ओवर में 7 रन दिये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. अय्यर आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 6 ओवर के बाद KKR 48/1 (6)


राहुल त्रिपाठी 10 गेंदों पर 12 रन और अय्यर 19 गेंदों पर 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. एलिस ने इस ओवर में 1 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 5 ओवर के बाद KKR 37/1 (5)

राहुल त्रिपाठी 09 गेंदों पर 10 रन और अय्यर 14 गेंदों पर 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अर्शदीप ने इस ओवर में 07 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका भी लगा. 

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 4 ओवर के बाद KKR 30/1 (4)

राहुल त्रिपाठी 08 गेंदों पर 09 रन और अय्यर 09 गेंदों पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शमी ने इस ओवर में 07 रन दिये. राहुल त्रिपाठी ने शमी के इस ओवर की आखिरी गेंद पर जबरदस्त चौका लगाया. केकेआर की टीम के बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 3 ओवर के बाद 23/1

शुभमन गिल के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी के लिये आये हैं. राहुल त्रिपाठी 04 गेंदों पर 04 रन और अय्यर 07 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अर्शदीप ने इस ओवर में एक विकेट चटकाया और 06 रन दिये. मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का जारी है. 

अर्शदीप ने गिल को किया बोल्ड, केकेआर को लगा पहला झटका

अर्शदीप सिंह ने शुभमन गिल को बोल्ड कर पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिलाई. गिल 7 गेंदों पर 07 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 2 ओवर के बाद 17/0

शुभमन गिल 05 गेंदों पर 07 रन और अय्यर 07 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मोहम्मद शमी के इस ओवर में 07 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. केकेआर की टीम को अच्छी शुरुआत मिल गई है.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 1 ओवर के बाद 10/0


शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत कर रहे हैं. शुभमन गिल 01 गेंदों पर 01 रन और अय्यर 5 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. फैबियन एलन के इस ओवर में 10 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. पंजाब ने स्पिनर के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन


कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती 

KKR vs PBKS Live Score: टॉस जीतने के बाद ये बोले पंजाब किंग्स के कप्तान

टॉस जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा- हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट पिछले कुछ दिनों में काफी मुश्किल रहा है. इसलिए पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है, इसलिये बेहतर रहेगा कि दूसरी टीम टारगेट सेट करे. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ है, लेकिन यह हमारे लिए एक और मौका है. फैबियन एलन अंदर हैं. मनदीप की जगह मयंक हैं और शाहरुख खान भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह 

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. केकेआर की टीम पहले बैटिंग करेगी. मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.

बैकग्राउंड

IPL 2021: आईपीएल 2021 के मैच नंबर 45 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. आईपीएल का दूसरा हाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए काफी अच्छा रहा है, क्योंकि उसने यहां खेले गए अपने पिछले 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है. केकेआर (KKR)  की टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं, पंजाब किंग्स (PBKS)  की टीम 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. पंजाब (PBKS)  की टीम ने इस सीजन 11 मैचों में से केवल 4 में जीत दर्ज की है. जबकि 7 में उसे हार झेलनी पड़ी है.


पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजी की अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां खेले गए पिछले 3 मैचों में 170 रन के स्कोर को पार करने के लिए संघर्ष किया है. पूरे मैच के दौरान पिच में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है. पहले गेंदबाजी करना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.


हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पंजाब बनाम केकेआर
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में अब तक 28 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. जिसमें 19 बार केकेआर ने जीत दर्ज की है. जबकि 9 बार पंजाब की टीम विजेता रही है. आंकड़ों के हिसाब से पलड़ा केकेआर की टीम का भारी नजर आ रहा है. साथ ही वह इस सीजन शानदार फॉर्म में भी दिख रही है.


कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती


पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल/मनदीप सिंह, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह 


ये भी पढ़ें:


MI vs DC: मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा कल का पहला मुकाबला, हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी रोहित की टीम, ऐसी होगी Playing 11


IPL 2021: खराब फॉर्म से जूझ रहे सुरेश रैना के समर्थन में आए कोच स्टीफन फ्लेमिंग, कही ये बड़ी बात


 


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.