KKR vs RCB IPL 2023: कोलकाता को स्पिनर्स ने दिलाई बड़ी जीत, बैंगलोर 81 रनों से हारा मुकाबला
KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी की.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 123 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. केकेआर की जीत में स्पिनर्स का अहम योगदान रहा. वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट झटके. डेब्यू मैच खेल रहे सुयश ने 3 विकेट झटके. सुनील नरेन ने 2 विकेट लिए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
आरसीबी ने 16 ओवरों में 109 रन बनाए. अब टीम की आखिरी जोड़ी मैदान पर है. डेविड विली 14 रन और आकाश दीप 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर के लिए सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 9वां विकेट गिरा. कर्ण शर्मा 1 रन बनाकर कैच आउट हुए. आरसीबी ने 14.3 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 96 रन बनाए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 13 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बनाए. अब मुकाबला पूरी तरह से कोलकाता के पक्ष में जा चुका है. आरसीबी को जीत के लिए 42 गेंदों में 119 रनों की जरूरत है, लेकिन उसके पास सिर्फ 2 विकेट बचे हैं. डेविड विली और कर्ण शर्मा बैटिंग के लिए क्रीज पर मौजूद हैं.
आरसीबी का आठवां विकेट गिरा. दिनेश कार्तिक 8 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुयश शर्मा ने आउट किया. सुयश का डेब्यू आईपीएल में मैच में यह दूसरा विकेट रहा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 7वां विकेट गिरा. सुयश शर्मा ने अनुज रावत को आउट किया. अनुज 1 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी ने 12.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए.
बैंगलोर का छठा विकेट गिरा. माइकल ब्रेसवेल 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. आरसीबी ने 11.3 ओवरों में 83 रन बनाए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 69 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 136 रनों की जरूरत है. ब्रेसवेल 12 रन और कार्तिक 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 9 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 61 रन बनाए. दिनेश कार्तिक और माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर मौजूद हैं. सुनील नरेन ने केकेआर के लिए 2 विकेट लिए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पांचवां विकेट गिरा. शाहबाज अहमद 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुनील नरेन ने शिकार बनाया.
आरसीबी का चौथा विकेट गिरा. हर्षल पटेल बिना खाता खोले आउट हुए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने शिकार बनाया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा. ग्लेन मैक्सवेल महज 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने शिकार बनाया. आरसीबी ने 7.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए,
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 50 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 155 रनों की जरूरत है. ग्लेन मैक्सवेल 4 रन और ब्रेसवेल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा. फाफ डु प्लेसिस 12 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. डुप्लेसिस को वरुण चक्रवर्ती ने शिकार बनाया.
सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा विकेट दिलाया. उन्होंने विराट कोहली को आउट किया. कोहली 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी ने 4.5 ओवरों में 44 रन बनाए.
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ईडन गार्डन्स में रन बरसा रहे हैं. डु प्लेसिस 10 गेंदों में 22 रन और कोहली 14 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी ने 4 ओवरों में 42 रन बनाए हैं.
बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए. इन दोनों ने मिलकर 3 ओवरों में 19 रन बनाए. कोहली 13 रन और डु प्लेसिस 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया. केकेआर ने होम ग्राउंड पर 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर और रिंकु सिंह ने मैच की दिशा बदल दी. शार्दुल ने 29 गेंदों में 68 रन बनाए. रिंकु ने 46 रन बनाए. गुरबाज ने 57 रनों का योगदान दिया. आरसीबी के लिए डेविड विली और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट लिए.
शार्दुल ठाकुर 68 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के लगाए.
कोलकाता का बड़ा विकेट गिरा. रिंकु सिंह 33 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. कोलकाता ने 19 ओवरों में 192 रन बना लिए हैं.
कोलकाता का बड़ा विकेट गिरा. रिंकु सिंह 33 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. कोलकाता ने 19 ओवरों में 192 रन बना लिए हैं.
कोलकाता का बड़ा विकेट गिरा. रिंकु सिंह 33 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. कोलकाता ने 19 ओवरों में 192 रन बना लिए हैं.
शार्दुल ठाकुर और रिंकु सिंह ने शतकीय साझेदारी पूरी की. इन दोनों ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर 26 गेंदों में 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकु सिंह ने 27 गेंदों में 30 रन बनाए हैं.
शार्दुल ठाकुर ने कोलकाता के शानदार बैटिंग करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने महज 20 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की. कोलकाता ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए. रिंकु 23 रन और शार्दुल 58 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलकाता ने 16 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने 19 गेंदों में 47 रन बनाए हैं. रिंकु सिंह 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 140 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर 15 गेंदों में 42 रन और रिंकु सिंह 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर 11 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकु सिंह ने 18 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 94 रन बनाए. रिंकु सिंह 12 गेंदों में 12 रन और शार्दुल ठाकुर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कर्ण शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार दूसरा झटका दिया. आंद्रे रसेल बिना खाता खोले ही आउट हुए. इस तरह कोलकाता का 5वां विकेट गिरा. कर्ण शर्मा हैट्रिक के करीब हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा. गुरबाज अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. गुरबाज की इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 87 रन बनाए. गुरबाज 42 गेंदों में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकु सिंह ने 12 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गुरबाज ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों में 54 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. कोलकाता ने 9.4 ओवरों में 78 रन बनाए हैं.
कोलकाता ने 8 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 57 रन बनाए. रहमानुल्लाह गुरबाज 32 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. रिंकु सिंह 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा. नितीश राणा महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ब्रेसवेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोलकाता ने 6.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 47 रन बनाए.
कोलकाता ने 5 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 41 रन बनाए. गुरबाज 30 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि नितीश राणा अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट मनदीप सिंह के रूप में गिरा. वे बिना खाता खोले ही आउट हुए. मनदीप को भी विली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब वे हैट्रिक के करीब हैं. उन्हें अगली गेंद पर एक और विकेट लेना होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा. वेंकटेश अय्यर 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें डेविड विली ने अपना शिकार बनाया.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 26 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर 3 रन और गुरबाज 13 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. सिराज ने अपने दो ओवरों में 19 रन दिए हैं. जबकि डेविड विले ने एक ओवर में 3 रन दिए हैं.
कोलकाता और बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स में मैच की शुरुआत हो चुकी है. कोलकाता के लिए गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को पहला ओवर सौंपा है.
कोलकाता और बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मैच को देखने के लिए जूही चावला भी पहुंची हैं. केकेआर ने उनका वीडियो ट्वीट किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी ईडन गार्डन्स में पहले बैटिंग के लिए उतरेंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली मैदान पर अभ्यास करते नजर आए. कोहली ने कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले काफी पसीना बहाया है. आईपीएल ने कोहली की एक फोटो भी ट्वीट की है.
कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए जल्द ही टॉस होगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले शाम 7 बजे टॉस होगा.
नमस्कार. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 9वां मैच खेला जाएगा. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
KKR vs RCB Live Score: आईपीएल 2023 का 9वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कोलकाता ने इस सीजन का अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. जबकि बैंगलोर ने मुंबई को पहले मैच में 8 विकेट से हराया. आरसीबी ईडन गार्डन्स में कोलकाता को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे सकती है. इस मुकाबले के लिए आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
कोलकाता की टीम अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रहे है. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. केकेआर को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसे पंजाब किंग्स ने 7 रनों से हराया था. यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. इसी वजह से डकवर्थ लुईस नियम के जरिए नतीजा निकाला गया था. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता ने 16 ओवरों में 146 रन बनाए थे. अब उसे आरसीबी से कड़ी चुनौती मिल सकती है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी/लॉकी फर्ग्यूसन, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, डेविड विली, मोहम्मद सिराज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -