Kolkata vs Bangalor: ईडन गार्डन्स में गुरुवार को वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और डेब्यू करने वाले युवा सुयश शर्मा की स्पिन तिकड़ी ने कहर बरपाया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हराकर चार साल बाद इस मैदान पर वापसी करते हुए आईपीएल 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज की. 


शार्दुल ठाकुर द्वारा सीजन का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने के अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने स्ट्रोक भरा अर्धशतक लगाया और रिंकू सिंह ने महत्वपूर्ण 46 रनों की पारी खेलकर केकेआर को 204/7 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद कोलकाता के तीन रहस्यमयी स्पिनरों ने आरसीबी के बल्लेबाजों को चकमा दिया और उन्हें 17.4 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट कर दिया.


सुनील नरेन ने अपने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 15 रन देकर आरसीबी के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा. वहीं 19 साल के सुयश शर्मा ने पेशेवर क्रिकेट के अपने पहले ही मैच में चार ओवरों में 30 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने 11 डॉट बॉल फेंककर एक बड़ी छाप छोड़ी.


विराट कोहली ने 205 रन के लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और उमेश यादव के लेग स्टंप के बाहर हाफ वॉली को चार रन पर धकेल दिया और थर्ड मैन और बैकवर्ड पॉइंट के बीच के गैप में एक और बाउंड्री के साथ ओपनिंग ओवर का अंत किया.


विराट ने और फाफ डू प्लेसिस ने चौथे ओवर में टिम साउदी को दो चौके और इतने ही छक्के जड़े, जिससे 23 रन बने. लेकिन वहीं से नरेन-चक्रवर्ती शो ने आरसीबी की नींद उड़ानी शुरू कर दी. 


कोहली ने नरेन के खिलाफ क्रॉस शॉट खेला, लेकिन वह चूक गए और अपना विकेट गंवा बैठे. अगले ओवर में फाफ डू प्लेसिस चक्रवर्ती की एक फुलर गेंद के खिलाफ ड्राइव के लिए गए और बोल्ड हो गए. अगले ओवर में चक्रवर्ती की तेज गुगली ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर दिया. 


सिर्फ 8.5 ओवर में ही आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद भी आऱसीबी के बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सके और पूरी टीम 123 रनों पर ढेर हो गई. यह कहना गलत नहीं होगा कि केकेआर के स्पिनर्स के सामने बैंगलोर के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए.


यह भी पढ़ें-


RCB के खिलाफ KKR की जीत के बाद शाहरुख खान ने विराट कोहली को लगाया गले और खींचे गाल, खूब वायरल हो रहा वीडियो