RCB ने KKR से लिया 18 साल पुराना बदला, 7 विकेट से जीता IPL 2025 का पहला मैच; विराट-साल्ट चमके
IPL 2025, KKR vs RCB: केकेआर ने पहले खेलने के बाद आरसीबी को 175 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी ने 6 ओवर में ही 80 रन बना दिए थे.
LIVE

Background
KKR vs RCB Full Highlights: बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज किया है. पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने पहले कप्तानी में अपना चतुर दिमाग दिखाया और फिर बल्ले से 16 गेंद में 34 रनों की धुआंधार पारी खेली. केकेआर ने पहले खेलने के बाद आरसीबी को 175 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी ने 6 ओवर में ही 80 रन बना दिए थे. बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. फिल साल्ट ने 31 गेंद में 56 रन बनाए. विराट कोहली 36 गेंद में 59 रनों पर नाबाद लौटे. इसके साथ ही आरसीबी ने केकेआर से 18 साल पुराना बदला ले लिया. दरअसल, 18 साल बाद इन दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था. 2008 में केकेआर ने आरसीबी को हराया था. अब 2025 में आरसीबी ने बदला लिया.
KKR vs RCB Live Score: बेंगलुरु का तीसरा विकेट गिरा
16वें ओवर में 162 रनों पर आरसीबी का तीसरा विकेट गिर गया है. रजत पाटीदार 16 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का आया. बेंगलुरु को अब जीत के लिए सिर्फ 13 रन चाहिए.
KKR vs RCB Live Score: हर्षित राणा के ओवर में 19 रन
15 ओवर में आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 157 रन है. विराट कोहली 35 गेंद में 58 रन पर हैं. वह चार चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. रजत पाटीदार 14 गेंद में 30 रन पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी का स्कोर 138/2
14 ओवर में आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 138 रन है. विराट कोहली 34 गेंद में 57 रन पर हैं. वह चार चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. रजत पाटीदार 9 गेंद में एक छक्के की मदद से 12 रन पर हैं.
KKR vs RCB Live Score: विराट कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली ने सिर्फ 30 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 127 रन है. रजत पाटीदार छह गेंद में चार रन पर हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
