RCB ने KKR से लिया 18 साल पुराना बदला, 7 विकेट से जीता IPL 2025 का पहला मैच; विराट-साल्ट चमके
IPL 2025, KKR vs RCB: केकेआर ने पहले खेलने के बाद आरसीबी को 175 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी ने 6 ओवर में ही 80 रन बना दिए थे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज किया है. पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने पहले कप्तानी में अपना चतुर दिमाग दिखाया और फिर बल्ले से 16 गेंद में 34 रनों की धुआंधार पारी खेली. केकेआर ने पहले खेलने के बाद आरसीबी को 175 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी ने 6 ओवर में ही 80 रन बना दिए थे. बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. फिल साल्ट ने 31 गेंद में 56 रन बनाए. विराट कोहली 36 गेंद में 59 रनों पर नाबाद लौटे. इसके साथ ही आरसीबी ने केकेआर से 18 साल पुराना बदला ले लिया. दरअसल, 18 साल बाद इन दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था. 2008 में केकेआर ने आरसीबी को हराया था. अब 2025 में आरसीबी ने बदला लिया.
16वें ओवर में 162 रनों पर आरसीबी का तीसरा विकेट गिर गया है. रजत पाटीदार 16 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का आया. बेंगलुरु को अब जीत के लिए सिर्फ 13 रन चाहिए.
15 ओवर में आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 157 रन है. विराट कोहली 35 गेंद में 58 रन पर हैं. वह चार चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. रजत पाटीदार 14 गेंद में 30 रन पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
14 ओवर में आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 138 रन है. विराट कोहली 34 गेंद में 57 रन पर हैं. वह चार चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. रजत पाटीदार 9 गेंद में एक छक्के की मदद से 12 रन पर हैं.
विराट कोहली ने सिर्फ 30 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 127 रन है. रजत पाटीदार छह गेंद में चार रन पर हैं.
12वें ओवर में 118 के स्कोर पर आरसीबी का दूसरा विकेट गिर गया है. देवदत्त पडिक्कल 10 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुनील नरेन ने आउट किया. 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 119 रन है.
10 ओवर में आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 104 रन है. विराट कोहली 23 गेंद में 38 रन पर हैं. वह तीन चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. साथ में देवदत्त पडिक्कल छह गेंद में सात रन पर हैं.
9वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता को पहली सफलता दिलाई. फिल साल्ट 31 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. बेंगलुरु ने 95 रनों पर पहला विकेट गंवाया.
फिल साल्ट ने सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 8 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. विराट कोहली 17 गेंद में 34 रन पर हैं. उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के आए हैं. 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 86 रन है.
6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 80 रन है. विराट कोहली 13 गेंद में 29 रन पर हैं. वह दो चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. फिल साल्ट 23 गेंद में 49 रनों पर हैं. उनके बल्ले से 8 चौके और दो छक्के आए हैं.
5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 75 रन है. स्पेंसर जॉनसन के इस ओवर में विराट ने दो छक्के जड़े. विराट कोहली 9 गेंद में 25 रन पर हैं. वह दो चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. फिल साल्ट 21 गेंद में 48 रनों पर हैं. उनके बल्ले से 8 चौके और दो छक्के आए हैं.
4 ओवर में ही आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 58 रन हो गया है. वरुण चक्रवर्ती के ओवर में 21 रन आए. फिल साल्ट 19 गेंद में 44 और विराट कोहली पांच गेंद में 12 रन पर हैं.
3 ओवर समाप्त होने पर RCB ने बिना विकेट गंवाए 39 रन बना लिए हैं. वैभव अरोड़ा ने पारी के तीसरे ओवर में 20 रन लुटाए, ओवर में 3 चौके और एक छक्का भी आया. फिल साल्ट ने 24 रन और विराट कोहली ने 11 रन बना लिए हैं. आरसीबी को अब भी जीत के लिए 138 रन बनाने हैं.
RCB ने 2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 16 रन बना लिए हैं. दूसरे ओवर में स्पेन्सर जॉनसन ने सिर्फ 5 रन दिए. विराट कोहली अभी 6 रन और फिल साल्ट 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
KKR के लिए पहला ओवर वैभव अरोड़ा डालने आए. ओवर की पहली ही गेंद पर फिल साल्ट ने जोरदार चौका लगाया. विराट कोहली ने भी एक चौका लगाया. पहले ओवर में RCB ने बिना विकेट गंवाए 12 रन बना लिए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए. एक समय केकेआर का स्कोर 9.5 ओवर में एक विकेट पर 107 रन था. हालांकि, जैसे ही रहाणे और नरेन आउट हुए, फिर केकेआर के बल्लेबाजों की एक न चली. कोलकाता के लिए कप्तान रहाणे ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. नरने ने 44 रनों की पारी खेली.आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जोश हेजलवुड को दो सफलता मिलीं.
19वें ओवर में 168 के स्कोर पर कोलकाता का सातवां विकेट गिर गया है. अंगकृष रघुवंशी 22 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यश दयाल ने पवेलियन भेजा.
18 ओवर में केकेआर का स्कोर 6 विकेट पर 165 रन है. अंगकृष रघुवंशी 19 गेंद में 29 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में रमनदीप सिंह सात गेंद में चार रन पर हैं.
17 ओवर में केकेआर का स्कोर 6 विकेट पर 155 रन है. लियाम लिविंगस्टोन ने 17वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. अंगकृष रघुवंशी 15 गेंद में 21 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. साथ में रमनदीप सिंह पांच गेंद में तीन रन पर हैं.
16 ओवर में केकेआर का स्कोर 6 विकेट पर 151 रन है. अंगकृष रघुवंशी 12 गेंद में 19 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. साथ में रमनदीप सिंह दो गेंद में एक रन पर हैं.
16वें ओवर में 150 के कुल स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का छठा विकेट गिर गया है. आंद्रे रसेल तीन गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुयष शर्मा ने किया बोल्ड.
13वें ओवर में 145 के स्कोर पर कोलकाता ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. रिंकू सिंह 10 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने बोल्ड आउट किया. क्रुणाल का यह तीसरा विकेट रहा.
13वें ओवर में 125 के स्कोर पर कोलकाता ने चौथा विकेट गंवा दिया है. वेंकटेश अय्यर सात गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए. वेंकटेश को क्रुणाल पांड्या ने बोल्ड आउट किया.
12 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 विकेट पर 124 रन है. अंगकृष रघुवंशी चार गेंद में 10 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. वेंकटेश अय्यर छह रन पर हैं.
11वें ओवर में 109 रनों पर कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिर गया है. अंजिक्य रहाणे 31 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन भेजा. इससे पहले सुनील नरेन 26 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए.
10वें ओवर की अंतिम गेंद पर 107 रनों पर कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिर गया है. सुनील नरेन 26 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. रहाणे 29 गेंद में 55 रन पर हैं.
आईपीएल 2025 के पहले मैच में अंजिक्य रहाणे ने सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. 9 ओवर में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 96 रन है. सुनील नरेन 21 गेंद में 34 रन पर हैं. उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के आए हैं.
सातवें ओवर में सुयष शर्मा ने सिर्फ पांच रन दिए. 7 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 65 रन है. अजिंक्य रहाणे 22 गेंद में 44 रन पर हैं. वह 6 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. सुनील नरेन 15 गेंद में 17 रन पर हैं. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का आया है.
पावरप्ले खत्म हो गया है. शुरुआती तीन ओवर आरसीबी के नाम रहे. फिर अगले तीन ओवर केकेआर के. 6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 60 रन है. लास्ट 3 ओवर में 51 रन बने हैं. रहाणे 16 गेंद में 39 और नरेन 15 गेंद में 17 रन पर हैं. रहाणे 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं.
5 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 40 रन है. क्रुणाल पांड्या के ओवर में 15 रन आए. लास्ट दो ओवर में 31 रन बने हैं. रहाणे 16 गेंद में 32 और नरेन 13 गेंद में 12 रन पर हैं.
अजिंक्य रहाणे ने चौथे ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. रसिख डार के इस ओवर में 16 रन आए. 4 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 25 रन है.
3 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 9 रन है. जोश हेजलवुड ने तीसरे ओवर में सिर्फ चार रन दिए. सुनील नरेन 11 गेंद में पांच रन पर हैं. रहाणे ने अभी खाता नहीं खोला है.
2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर पांच रन है. यश दयाल ने दूसरे ओवर में सिर्फ एक रन दिया. रहाणे और नरेन क्रीज पर हैं.
पहले ओवर में पहले सुयश शर्मा ने डिकॉक का आसान कैच छोड़ा. फिर भी डिकॉक इसका फायदा नहीं उठा सके. क्विंटन डिकॉक सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जोश हेजलवुड ने पवेलियन भेजा.
विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बैटिंग करेगी.
अभी आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी सेरेमनी चल रही है. सबसे पहले स्टेज पर शाहरुख खान आए. फिर श्रेया घोषाल ने अपनी सुरीली आवाज से समा बांधा. अब करण औजला गा रहे हैं. केकेआर और आरसीबी के मैच का टॉस 7 बजे होगा.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru: आज से आईपीएल 2025 का आगाज हो रहा है. 18वें सीजन का पहला मैच RCB और KKR के बीच है. यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. 18 साल बाद आईपीएल में कोलकाता और बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच खेला जा रहा है. आखिरी बार पहले सीजन यानी आईपीएल 2008 में पहले मैच में दोनों टीमें आमने-सामने थीं.
दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमों में नए कप्तान हैं और आज दोनों की ही अग्निपरीक्षा है. आरसीबी ने युवा रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. वहीं केकेआर की कमान सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के हाथों में है. दोनों ही जीत से अपने युग का आगाज करना चाहेंगे.
मैच पर बारिश का साया
फैंस के लिए एक निराश करने वाला अपडेट है. केकेआर और आरसीबी का मैच बारिश में धुल सकता है. मैच के दौरान कोलकाता में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को 80 प्रतिशत बारिश होने के चांस हैं. वहीं मैच के दौरान यानी शाम सात से लेकर देर रात तक बारिश होने की 50 प्रतिशत उम्मीद जताई गई है.
केकेआर और आरसीबी में किसका पलड़ा भारी
हेड टू हेड की बात करें तो KKR और RCB के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता ने 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि 14 मुकाबलों में बेंगलुरु को जीत मिली है. भले ही केकेआर का पलड़ा हेड टू हेड में भारी है, लेकिन इस बार आरसीबी की टीम काफी मजबूत है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे/स्पेंसर जॉनसन और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक मारकंडे
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड/रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख दार सलाम और यश दयाल.
इम्पैक्ट सब- सुयष शर्मा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -