मैच में हुए बदलाव पर नज़र डाले तो कोलकाता में दो बदलाव हुए हैं. के सी करियप्पा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और हैरी गर्नले की जगह पर कार्लोस ब्रैथवेट को टीम में शामिल किया गया है. वहीं राजस्थान ने भी मैच में दो खिलाड़ियों को बाहर किया है.
इस सीज़न में कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन इस टीम को पिछले पांच मैचों में लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है. 10 मुकाबलों में चार जीत के साथ दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर छठे पायदान पर है.
राजस्थान रॉयल्स का हाल तो और भी बुरा है. पहले अजिंक्य रहाणे के हाथों में टीम का कमान थी. बाद में खराब प्रदर्शन के चलते टीम की बागडोर स्टीव स्मिथ को सौंप दी गई. इस सीज़न में रॉयल्स 10 में से सिर्फ तीन मुकाबले ही जीत पाई है और अंकतालिका में सबसे नीचे है. यहां, देखें अंकतालिका में कौन सी टीम किस पायदान पर है.
टीमें:-
राजस्थान रॉयल्स: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, ओशेन थोमस, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, रेयान पराग और वरुण एरोन.
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकु सिंह, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पृथ्वी राज, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा और कार्लोस ब्रैथवेट.