(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KKR vs RR: संदीप शर्मा और शिमरोन हेटमायर ने लपके शानदार कैच, वीडियो वायरल
KKR vs RR: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी कोलकाता की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए.
KKR vs RR, IPL 2023, Kolkata Knight Riders: कोलकाता के ईडन गॉर्डन में आज आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला खेला जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन की छठी जीत प्राप्त करनी है तो उन्हें 150 रन बनाने होंगे.
हेटमायर ने लपका शानदार कैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी कोलकाता की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए. बोल्ट ने उन्हें हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया. हेटमायर ने बाउंट्री पर जो कैच लपका उसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. बोल्ट की लेग स्टंप पर फुलर गेंद को रॉय कदम निकालकर फ्लिक करने गए थे लेकिन सीधा डीप स्क्वायर लेग पर लपके गए. हेटमायर ने लपक लिया है एक बेहतरीन कैच.
How good was that catch by @SHetmyer to dismiss Jason Roy.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023
Live - https://t.co/jOscjlr121 #TATAIPL #KKRvRR #IPL2023 pic.twitter.com/AeaGnIwkss
शानदार फील्डिंग देखने को मिली
5वें ओवर की पहली गेंद पर केकेआर का दूसरा विकेट गिरा. बोल्ट ने रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेजा. गुरबाज ने 12 गेंदों पर 18 रन बनाए. इस बार संदीप शर्मा ने गुरबाज का बेहतरीन कैच लपका. बोल्ट की फुल लेंथ गेंद और कैच मिडआफ की दिशा में फील्डर के हाथों में गया. संदीप शर्मा ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका. मुकाबले में राजस्थान की ओर से उम्दा फील्डिंग देखने को मिली. कैच के अलावा टीम ने कई रन भी बचाए. नीतिश राणा का भी हेटमायर ने अच्छा कैच पकड़ा. राणा ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाए.
Sandeep Sharma has taken off 🛫 at the Eden Gardens to take a spectacular catch☝️✨#KKRvRR #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 | @rajasthanroyals pic.twitter.com/dUZye2qdLc
— JioCinema (@JioCinema) May 11, 2023
ये भी पढ़ें: