एक्सप्लोरर
Advertisement
KKR vs RR: कार्तिक की बेजोड़ बल्लेबाज़ी, कोलकाता ने राजस्थान को दिया 176 रनों का लक्ष्य
KKR vs RR IPL Highlights: दिनेश कार्तिक ने 50 गेंदों का सामना किया और 97 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े और साथ ही 9 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. 31 रन पर टीम के दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे कार्तिक ने ज़िम्मेदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 20वें ओवर तक इस ज़िम्मेदारी को निभाते रहे.
इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 43वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान दिनेश कार्तिक की धमाकेदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा है. कार्तिक ने राजस्थान की कातिलाना गेंदबाज़ी का सामना डटकर किया और खुद के दम पर स्कोर का 175 तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने अपने आईपीएल में अपना 18वां अर्धशतक जड़ा.
दिनेश कार्तिक ने 50 गेंदों का सामना किया और 97 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े और साथ ही 9 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. 31 रन पर टीम के दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे कार्तिक ने ज़िम्मेदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 20वें ओवर तक इस ज़िम्मेदारी को निभाते रहे.
कार्तिक के अलावा नीतीश राणा ने 21 और आंद्रे रसल ने 14 रन बनाए. रसल को दो बार जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए.What an innings this by the @KKRiders Skipper. A fantastic knock of 97* as #KKR post a total of 175/6.
Who do you reckon is taking this home tonight? pic.twitter.com/oEtRkb80WS — IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2019
राजस्थान की ओर से वरुण एरॉन ने दो और श्रेयस गोपाल, ओशान थॉमस और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया. यहां, देखें iPL अंकतालिका में कौन सी टीम किस पायदान पर है.DK is our key performer for the @KKRiders innings for his fantabulous knock of 97* 👏👏#VIVOIPL pic.twitter.com/tb5nWvBJ5t
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement