दिनेश कार्तिक ने 50 गेंदों का सामना किया और 97 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े और साथ ही 9 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. 31 रन पर टीम के दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे कार्तिक ने ज़िम्मेदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 20वें ओवर तक इस ज़िम्मेदारी को निभाते रहे.
कार्तिक के अलावा नीतीश राणा ने 21 और आंद्रे रसल ने 14 रन बनाए. रसल को दो बार जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए.
राजस्थान की ओर से वरुण एरॉन ने दो और श्रेयस गोपाल, ओशान थॉमस और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया. यहां, देखें iPL अंकतालिका में कौन सी टीम किस पायदान पर है.