Kolkata vs Rajasthan: शारजाह में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा है. केकेआर को अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो उसे हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. वहीं वेंकटेश अय्यर ने 38 रनों की पारी खेली. वहीं राजस्थान के लिए क्रिस मॉरिस, चेतन साकरिया, राहुल तेवतिया और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिया. 


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत शानदार रही थी. वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की. अय्यर 35 गेंदो में 38 रन बनाकर राहुल तेवतिया की गेंद पर बोल्ड हुए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए नितीश राणा ने पांच गेंदो में एक चौके और एक छक्के की बदौलत 12 रन बनाए. वह छक्का लगाने के प्रयास में ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हुए. 


इसके बाद 16वें ओवर में केकेआर का तीसरा विकेट गिरा. शुभमन गिल 44 गेंदो में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी इस पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. वहीं राहुल त्रिपाठी ने 14 गेंदो में 21 रन बनाए. त्रिपाठी ने अपनी पारी में तीन चौके जड़े. अंत में दिनेश कार्तिक 11 गेंदो में 14 और कप्तान इयोन मोर्गन 11 गेंदो में 13 रन बनाकर नाबाद रहे. कार्तिक ने एक छक्का लगाया तो मोर्गन ने एक चौका और एक छक्का लगाया.