KKR vs SRH: सांसें रोक देने वाले मैच में KKR की जीत, हेनरिक क्लासने की तूफानी पारी पर फिरा पानी
IPL 2024 Match 3rd KKR vs SRH: सांसें रोक देने वाले इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाज़ी मार ली. हेनरिक क्लासने ने हैदराबाद के लिए 29 गेंदों में 63 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. केकेआर ने इस मैच में पहले खेलने के बाद आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत 208 रन बनाए थे. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक समय 16 ओवर में सिर्फ 133 रन था. आखिरी चार ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए करीब 20 की औसत से रन बनाने थे. फिर भी हेनरिक क्लासेन ने हार नहीं मानी और अकेले पूरा मैच पलट दिया. हैदराबाद को अंतिम पांच गेंद में सिर्फ सात रन बनाने थे, लेकिन शाहबाज और क्लासेन आउट हो गए. हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंद में 8 छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
19वां ओवर मिचेल स्टार्क करने आए. इस ओवर में चार छक्के लगे. अब हैदराबाद को जीत के लिए अंतिम ओवर में सिर्फ 13 रन बनाने हैं. हेनरिक क्लासेन ने डेड मैच में जान डाल दी है.
18वां ओवर वरुण चक्रवर्ती ने किया. इस ओवर में दो छक्के हेनरिक क्लाोसेन ने जड़े. वहीं एक छक्का शाहबाज अहमद ने लगाया. 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट पर 170 रन हो गया है. अब 12 गेंद में जीत के लिए 39 रन चाहिए.
17वें ओवर में 145 के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का पांचवां विकेट गिर गया है. अब्दुल समद 11 गेंद में 15 रन बनाकर बाउंड्री पर कैच आउट हुए. वह रसेल की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए.
16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 133 रन है. हेनरिक क्लासेन 16 गेंद में 21 और अब्दुल समद सात गेंद में चार रन पर खेल रहे हैं. हैदराबाद को अब जीत के लिए 24 गेंद में 76 रन बनाने हैं.
15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 128 रन है. हेनरिक क्लासेन 11 गेंद में 18 और अब्दुल समद पांच गेंद में दो रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद को अब 30 गेंद में जीत के लिए 81 रन बनाने हैं.
14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 115 रन है. हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद क्रीज पर हैं. हैदराबाद को अब 36 गेंद में जीत के लिए 94 रन बनाने हैं. केकेआर के स्पिनर्स ने पूरी तरह से मैच अपनी टीम के पाले में कर दिया है.
13वें ओवर में 111 के कुल स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चौथा विकेट गंवा दिया है. राहुल त्रिपाठी 20 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए. सुनील नरेन ने अपने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट झटका.
12वें ओवर में 107 के कुल स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरा विकेट गंवा दिया. एडन मार्करम 13 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद को अब 48 गेंद में जीत के लिए 101 रन बनाने हैं.
11वें ओवर में सुनील नरेन ने सिर्फ छह रन दिए. 11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 105 रन है. एडन मार्करम 10 गेंद में 17 और राहुल त्रिपाठी 16 गेंद में 18 रन पर खेल रहे हैं. हैदराबाद को अब 54 गेंद में जीत के लिए 104 रन बनाने हैं.
10वां ओवर इम्पैक्ट प्लेयर सुयष शर्मा ने किया. इस ओवर में कुल 14 रन आए. एक छक्का राहुल त्रिपाठी ने लगाया तो एक चौका मार्करम ने जड़ा. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 99 रन है.
9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 85 रन है. सुनील नरेन के इस ओवर में 8 रन आए और एक आसान सा कैच छूट गया. फिलहाल एडन मार्करम पांच गेंद में नौ और राहुल त्रिपाठी नौ गेंद में छह रन पर हैं.
8वें ओवर में 71 के कुल स्कोर पर हैदराबाद का दूसरा विकेट गिर गया है. तूफानी बैटिंग कर रहे अभिषेक शर्मा 19 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. अब राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम क्रीज पर हैं.
सातवें ओवर में सुनील नरेन ने सिर्फ दो रन दिए. अब हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 67 रन हो गया है. अभिषेक शर्मा 17 गेंद में 28 और राहुल त्रिपाठी चार गेंद में दो रन पर खेल रहे हैं.
6 ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 65 रन है. अभिषेक शर्मा 14 गेंद में 27 रन पर खेल रहे हैं. वह अब तक 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. इससे पहले मयंक अग्रवाल 21 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए.
छठे ओवर में 60 के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. मयंक अग्रवाल 21 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षित राणा ने आउट किया.
वरुण चक्रवर्ती ने 5वें ओवर में 18 रन दे डाले. अभिषेक शर्मा ने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा. 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 58 रन हो गया है. मयंक 18 गेंद में 30 और अभिषेक 12 गेंद में 23 रन पर खेल रहे हैं.
मयंक अग्रवाल तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह 17 गेंद में 29 रन पर खेल रहे हैं. मयंक के बल्ले से अब तक 4 चौके और एक छक्का आया है. दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा सात गेंद में छह रन पर हैं. हैदराबाद का स्कोर अब 4 ओवर में 40 रन हो गया है.
3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन है. मयंक अग्रवाल 12 गेंद में 3 चौकों की मदद से 17 रन पर खेल रहे हैं, वहीं अभिषेक शर्मा ने छह गेंद पर पांच रन पर हैं.
2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. मयंक अग्रवाल 10 गेंद में दो चौकों की मदद से 12 रन पर खेल रहे हैं, वहीं अभिषेक शर्मा ने अभी खाता नहीं खोला है.
पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने किया. इस ओवर में एक वाइड के पंजे समेत कुल 12 रन आए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग आए हैं.
आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन बना डाले. रसेल 25 गेंद में 64 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं फिल साल्ट ने भी 54 रनों की पारी खेली. रसेल ने आखिरी ओवरों में अकेले पूरी बाज़ी पलट दी है.
19वें ओवर में कुल 26 रन आए. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में आंद्रे रसेल ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. रसेल 23 गेंद में 62 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक 3 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं.
18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 6 विकेट पर 174 रन हो गया है. आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह के बीच 25 गेंद में 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रसेल 17 गेंद में 39 और रिंकू 13 गेंद में 22 रन पर खेल रहे हैं.
17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 6 विकेट पर 159 रन हो गया है. भुवनेश्वर के ओवर में 18 रन आए. रसेल 14 गेंद में 31 रन पर खेल रहे हैं. वह 4 छक्के और एक चौका लगा चुके हैं. वहीं रिंकू सिंह 10 गेंद में दो चौकों के साथ 17 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मयंक मार्कंडेय के ओवर में आंद्रे रसेल ने तीन गगनचुंबी छक्के जड़े. केकेआर का स्कोर अब 6 विकेट पर 141 रन हो गया है. रसेल 20 और रिंकू सिंह 10 रन पर खेल रहे हैं. अगर दोनों 20 ओवर खेल गए तो केकेआर का स्कोर 200 के करीब जा सकता है.
14वें ओवर में 119 के कुल स्कोर पर कोलकाता ने छठा विकेट गंवा दिया. अब रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं. फिल साल्ट 40 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 3 छक्के जड़े.
13वें ओवर में 105 के कुल स्कोर पर केकेआर का पाचंवां विकेट गिर गया है. तूफानी बैटिंग कर रहे रमनदीप सिंह 17 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने एक चौका और 4 छक्के जड़े. अब साल्ट के साथ रिंकू सिंह क्रीज पर हैं.
फिल साल्ट और रमनदीप के बीच 28 गेंद में 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वहीं केकेआर का स्कोर 12 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन हो गया है. साल्ट 48 और रमनदीप 35 रन पर खेल रहे हैं. एक बार फिर हैदराबाद के गेंदबाजों की कुटाई शुरू हो गई है.
11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 91 रन हो गया है. रमनदीप सिंह एक चौके और तीन छक्के की मदद से 12 गेंद में 27 और फिल साल्ट 32 गेंद में 43 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 21 गेंद में 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 4 विकेट पर 77 रन है. फिल साल्ट 29 गेंद में 36 और रमनदीप सिंह 9 गेंद में 20 रन पर खेल रहे हैं. साल्ट तीन छक्के लगा चुके हैं. वहीं रमनदीप एक चौका और दो छक्के जड़ चुके हैं. दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हुई है.
9वां ओवर में पैट कमिंस ने किया. इस ओवर में एक चौका और एक छक्का आया. केकेआर का स्कोर अब 4 विकेट पर 66 रन है. फिल साल्ट 27 गेंद में 33 और रमनदीप सिंह पांच गेंद में 12 रन पर खेल रहे हैं.
8वें ओवर में 51 के स्कोर पर कोलकाता ने चौथा विकेट गंवा दिया है. नितीश राणा 11 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मयंक मार्कंडेय ने आउट किया. अब रमनदीप सिंह बैटिंग के लिए आए हैं.
6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर तीन विकेट पर सिर्फ 43 रन है. तूफानी शुरुआत के बाद केकेआर की पारी पर एकदम से ब्रेक लग गया है. फिल साल्ट 17 गेंद में 24 और नितीश राणा आठ गेंद में सात रन पर खेल रहे हैं.
केकेआर ने 4 ओवर में सिर्फ 32 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. फिल साल्ट 12 गेंद में 21 रन पर खेल रहे हैं. वहीं श्रेयस अय्यर 00 और वेंकटेश अय्यर सात रन बनाकर आउट हो गए.
3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 27 रन है. फिल साल्ट तीन छक्कों की मदद से 11 गेंदों में 20 रन पर खेल रहे हैं. वहीं वेंकटेश अय्यर तीन गेंद में तीन रन पर हैं.
दूसरे ओवर में फिल साल्ट ने तीन विस्फोटक छक्के लगाए. हालांकि, अंतिम गेंद पर सुनील नरेन रन आउट हो गए. दो ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है. साल्ट आठ गेंद में 19 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन और फिल साल्ट ओपनिंग आए हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर किया. भुवी के ओवर में सिर्फ तीन रन आए.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को यानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन
आज का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. केकेआर के लिए फिल साल्ट और मिचेल स्टार्क डेब्यू कर रहे हैं.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आज का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच में शाहरुख खान भी आ सकते हैं. शाम सात बजे मुकाबले का टॉस होगा, वहीं साढ़े सात बजे पहले गेंद फेंकी जाएगी.
पिच रिपोर्ट
KKR vs SRH मैच हाई-स्कोरिंग साबित हो सकता है. पहले बहुत बार ऐसा हुआ है जब ईडन गार्डन्स में कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है और इस बार भी परिस्थितियां अलग नहीं होंगी. इस मुकाबले में खूब सारे रन बन सकते हैं, लेकिन गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन गेंदबाजी का शुरुआत से ही दबदबा देखने को मिल सकता है. KKR के पास सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा के रूप में 3 बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. इस मुकाबले में 180 या उससे ऊपर रन बनने का अनुमान है.
मैच प्रिडिक्शन
IPL के इतिहास में KKR और SRH आज तक 25 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें 16 मौकों पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की है और SRH केवल 9 मौकों पर ऐसा कर पाई है. पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत बढ़िया कही जा सकती है और इस मामले में दोनों टीमें बराबरी पर दिखाई दे रही हैं. KKR के पास रहमनुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा और रिंकू सिंह हैं, लेकिन उनकी फॉर्म बड़ी चिंता का विषय है. दूसरी ओर SRH के पास ट्रेविस हेड, एडन मार्क्रम, हेनरिच क्लासेन के रूप में वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले सीजन से उलट किसी एक बल्लेबाज को जिम्मेदारी संभालनी होगी. पिच के आधार पर स्पिन गेंदबाजी का दबदबा रहेगा, जिसमें कोलकाता बेहतर नजर आ रही है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमनुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिचेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंग्टन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), शहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -