KKR Winning Record at Bengaluru: बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम वैसे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम ग्राउंड है लेकिन जब भी यहां RCB के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स होती है तो यह मैदान KKR का होकर रह जाता है. दरअसल, RCB अपने इस होम ग्राउंड पर पिछले 8 साल से KKR को नहीं हरा पाई है. इस दौरान इस मैदान पर कुल पांच मैच खेले गए और यह सभी KKR ने जीते. बुधवार (26 अप्रैल) रात भी KKR ने यह जीत का सिलसिला बरकरार रखा.


एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में KKR का यह विजय रथ IPL 2016 से शुरू हुआ. तब KKR ने RCB को 5 विकेट से मात दी थी. इसके बाद 2017 और 2018 में KKR को यहां 6-6 विकटों से जीत मिली. 2019 में फिर KKR ने RCB को 5 विकेट से हरा दिया. साल 2020 से 2022 तक इस मैदान पर कोराना के कारण मैच नहीं हो सके. अब IPL 2023 में जब फिर से इस मैदान पर KKR और RCB आमने-सामने हुई तो बाज़ी मेहमान टीम के हाथ ही लगी.


इस बार पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती बाज़ी
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले चार मुकाबले में KKR ने चेज़ करते हुए RCB को मात दी थी. इस मैदान पर चेज़ करना हमेशा आसान रहा है. इस बार जब RCB ने टॉस जीता तो उम्मीद थी कि आज RCB अपने मैदान पर KKR के खिलाफ हार का क्रम तोड़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यहां KKR ने पहले बल्लेबाजी करने के बावजूद RCB को मात दे दी. KKR ने पहले तो 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और बाद में RCB की पूरी टीम को 179 पर रोक दिया. यहां 21 रन से KKR को जीत मिली.


रॉय और राणा की धमाकेदार बल्लेबाजी, स्पिनर्स ने भी बरपाया कहर
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जेसन रॉय ने 29 गेंद पर 56 और नितीश राणा ने 21 गेंद पर 48 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेली. आखिरी गेंदों में रिंकू सिंह (18) और डेविड वीजा (12) ने भी बड़े शॉट खेले. इन पारियों की बदौलत KKR ने 5 विकेट खोकर 200 रन बना डाले. इसके बाद KKR के स्पिनर्स ने कहर बरपाया. सुयश शर्मा 4 ओवर में 30 रन खर्च कर 2 विकेट लिए और वरुण चक्रवर्ती ने इतने ही ओवर में महज 27 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. वरुण को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया.


यह भी पढ़ें...


Jofra Archer: मुंबई इंडियंस फैंस के लिए अच्छी खबर, अगले मैच में उपलब्ध रहेंगे जोफ्रा आर्चर