कोलकाता: गुजरात लायंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 23वें मैच में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह दोनों टीमें इस संस्करण में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. सात अप्रैल को राजकोट मे ंहुए पहले मैच में कोलकाता ने गुजरात को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.



बुरे दौर से गुजर रही गुजरात की कोशिश इस बार हिसाब बराबर करने की होगी. साथ ही वह जीत के रास्ते पर लौटने की भी कोशिश करेगी. एक और हार उसके अंतिम चार में क्वालीफाई करने के अभियान कमजोर कर सकती है.



कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. कोलिन डी ग्रांडहोमे की जगह शाकिब अल हसन आए हैं. वहीं गुजरात की टीम में शिविल कौशिक की जगह प्रवीण कुमार और जेम्स फॉल्कनर को एंड्रयू टाई की जगह टीम में शामिल किया गया है.



टीमें:



गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्लम, जेम्स फॉल्कनर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, ड्वायन स्मिथ, बासिल थंपी, एरॉन फिंच, धवल कुलकर्णी और प्रवीण कुमार.



कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, युसुफ पठान, क्रिस वोक्स, सूर्यकुमार यादव, नाथन कल्टर नाइल, शाकिब अल हसन, कुलदीप यादव और उमेश यादव.