नई दिल्ली/राजकोट: आईपीएल सीज़न 10 में आज गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर होनी है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर मेजबान टीम गुजरात लायंस को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया है. केकआर की कप्तानी गंभीर संभाल रहे हैं तो वहीं गुजरात की बागडोर रैना के हाथ है. गंभीर और रैना के लिए आईपीएल वो जरिया है जिसकी बदौलत वो चेंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. इस लिहाज से भी आज का मैच बेहद अहम है.



केकेआर के कप्तान गंभीर और गुजरात के कप्तान रैना फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. अब आईपीएल ही उनकी वापसी की आखिरी उम्मीद है.



गुजरात को जीत दिलाने की जिम्मेदारी रैना के कंधों पर है. साथ ही उन्हें अपने बल्ले का जादू भी दिखाना होगा. सुरेश रैना ने आईपीएल के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रैना ने 147 मैच में 4098 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है. लेकिन इस बार फिर आईपीएल 10 में भी रैना को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. रैना करीब डेढ़ साल से टीम इंडिया के लिए वनडे नहीं खेले हालाकि वो टी20 की टीम का हिस्सा हैं.



गंभीर के लिए चुनौती:



सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिलहाल टीम इंडिया में कोई सेट जोड़ी नहीं है. इस रेस में राहुल, रोहित, शिखर और गंभीर के बीच कांटे की टक्कर है. गंभीर को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनानी है तो आईपीएल में बल्ले की गूंज सुनानी होगी. आईपीएल में अबतक गंभीर ने 132 मैच में 3634 रन बनाए हैं. गंभीर आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद गंभीर को टीम इंडिया के लिए नीली जर्सी में खेले हुए 3 साल से ज्यादा हो गए.



गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए खेले. फिर अचानक ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. अब गंभीर के पास मौका है सबको गलत साबित करने का.  



दोनों टीमें इस प्रकार हैं:



GL की टीम: ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैक्कमल, जेसन रॉय, सुरेश रैना, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक, मनप्रीत गोनी, प्रवीण कुमार, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, शिविक कौशिक.



KKR की टीम: गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, क्रिस लायन, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, पियूष चावला, कुलदीप यादव, सुनील नारायण, ट्रेंट बोल्ट.