नई दिल्ली/कोलकाता: रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक और सुनील नारायण की आतिशी पारी से केकेआर ने बनाए 187 रन. कोलकाता के ईडन गार्डेंस में जारी कोलकाता और गुजरात के मुकाबले में केकेआर की टीम को टॉस हारने का ज्यादा खामियाज़ा नहीं भुगतना पड़ा और टीम ने घरेलू मैदान पर शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर की टीम ने गुजरात की टीम को उस वक्त हैरानी में डाल दिया जब कप्तान गंभीर के साथ सुनील नारायण बल्लेबाज़ी के लिए उतरे. आईपीएल सीज़न 10 में एक बार फिर कप्तान गंभीर ने नारायण पर भरोसा जताया और वो इस पर पूरी तरह से खरे उतरे. नारायण ने महज़ 17 गेंदों पर 42 रनों की आतिशी पारी खेल टीम को ज़रूरत के हिसाब से शुरूआत दी और टीम के बड़े लक्ष्य की नींव डाल दी. इसके बाद नारायण कप्तान रैना के हाथों आउट हुए. लेकिन पहला विकेट चटकाने के बाद भी केकेआर के स्कोर पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा जब गंभीर और उथप्पा ने शानदार 69 रनों की साझेदारी कर डाली.
लेकिन कप्तान गंभीर के विकेट के वक्त जब केकेआर एक बड़े स्कोर की तरफ बड़ती हुई नज़र आ रही थी तभी गुजरात की टीम ने मैच में वापसी की और केकेआर के निचलेक्रम के बल्लेबाज़ों को डेथ ओवर्स में रन बनाने से रोके रखा. रॉबिन उथप्पा ने अच्छी बल्लेबाज़ी दिखाते हुए 62 रनों की पारी खेली. लेकिन जिस वक्त टीम को बड़े शॉट्स की ज़रूरत थी तब उथप्पा, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.
डेथ ओवर्स में बासिल थम्पी, फॉक्नर और प्रवीण कुमार ने अच्छी गेंदबाज़ी कर टीम को 187 रनों पर रोकने में कामयाबी हासिल की.
गुजरात के लिए फॉक्नर, थम्पी, प्रवीण कुमार और रैना ने 1-1 विकेट चटकाया.