सौजन्य: IPL (BCCI)


नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-10 के 46वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. आज के मुकाबले के लिए केकेआर की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं.



केकेआर के चोटिल बल्लेबाज क्रिस लिन की टीम में वापसी हुई है. उनके अलावा पियूष चावला और अंकित राजपूत को भी आखिरी 11 में शामिल किया गया है. कूल्टर नाइल, कूलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर रखा गया है. वहीं आरसीबी में एक ही बदलाव हुआ है. शेन वॉटसन की जगह ट्रैविस हेड को टीम में शामिल किया गया है.



आपको बता दें कि केकेआर अपने पिछले दो मैच गंवा चुकी है. अगर उसे प्लेऑफ में आसानी से जाना है तो बाकि बचे तीन मैचों में से दो मैच जीतने होंगे. वहीं दूसरी तरफ विराट की टीम इस आइपीएल में अब तक 12 मैचों में सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है.



गौरतलब है कि केकेआर से पिछली बार जब आरसीबी का मुकाबला हुआ था तब आरसीबी को करारी हार का सामना करना पड़ा था और विराट की पूरी टीम सिर्फ 49 रनों पर ढेर हो गई थी. अब विराट कोहली इस मैच को जीतकर हिसाब बराबर करना चाहेंगे.