KKRvsRPS पिछला मुकाबला में वॉर्नर छीना इस बार राहुल त्रिपाठी ने: गौतम गंभीर
कोलकाता: राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ चार विकेट से मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर अपने बल्लेबाजों से निराश हैं. गंभीर का मानना है कि इस मैच में रन कम रहे और बल्लेबाजों ने ज्यादा गेंद खाली निकालीं. गंभीर ने साथ ही कहा कि टीम इस तरह के प्रदर्शन से अपने खेल को आगे नहीं ले जा रही है.
गंभीर ने मैच के बाद कहा, "बल्लेबाजों को सकारात्मक होकर खेलना होगा. हमें ज्यादा खाली गेंदे नहीं खेलनी चाहिए थीं. हम अपने खेल को आगे नहीं ले जा रहे हैं. हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है."
गंभीर ने कहा, "हमारे लिए अभी करो या मरो की स्थिति नहीं है लेकिन, हमें हर मैच के लिए तैयार रहना होगा."
गंभीर ने कहा कि जब तक आप प्ले ऑफ में नहीं पहुंच जाते तब तक हम प्ले ऑफ में नहीं हैं.
गंभीर ने कहा, "जब तक आप प्लेऑफ में नहीं पहुंच जाते तब तक आप प्लेऑफ में नहीं हैं. हमें तीन और मैच खेलने हैं. उम्मीद है हम स्थिति को बदलेंगे."
गंभीर ने कहा कि हमें इस मैच में और रन करने चाहिए थे. उन्होंने कहा, "हम अच्छा क्रिकेट खेले और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए, लेकिन हमें बोर्ड पर और रन टांगने थे. पिछले मैच में डेविड वॉर्नर हमसे मैच ले गए थे तो इस मैच में राहुल त्रिपाठी हमसे मैच छीन ले गए."