सौजन्य: IPL (BCCI)
नई दिल्ली/कोलकाता: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कल राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में केकेआर के बल्लेबाज़ शैल्डन जैक्सन हिट विकेट आउट हुए. आईपीएल सीज़न 10 में हिट विकेट के ज़रिए विकेट गंवाने वाले जैक्सन पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
केकेआर की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर जैक्सन हिट विकेट हुए. उस ओवर में गेंदबाजी वॉशिंगटन सुंदर कर रहे थे. जैक्सन लेग साइड में डिफेंसिव शॉट खेलने के चक्कर में अपना पैर विकेटों पर लगा बैठे और इस तरह उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
इस साल जैक्सन हिट विकेट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं लेकिन आईपीएल के 10 सालों के इतिहास में उनसे पहले भी 8 बल्लेबाजों ने हिट विकेट के ज़रिए अपना विकेट गंवाया है. हिट विकेट होने वालों में युवराज सिंह (सनराइजर्स हैदराबाद), दीपक हूडा (सनराइजर्स हैदराबाद), डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), रविंद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स), सौरभ तिवारी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), स्वप्निल असनोडकर (राजस्थान रॉयल्स), मुसाविर खोटे (मुंबई इंडियन्स) और मिस्बाह उल हक (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के नाम शामिल हैं.
आपको बता दें कि कल आईपीएल के 41वें मुकाबले में पुणे की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया. पुणे को इस फैसले का फायदा भी मिला और केकेआर 20 ओवरों में सिर्फ 155 रन ही बना सकी. 155 के जवाब में पुणे के टीम ने बेहतर खेल दिखाते हुए 20वें ओवर में जीत हासिल कर ली. पुणे की जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी. राहुल ने 52 गेंदों पर 93 रनों की लाजवाब पारी खेली.