नई दिल्ली: आईपीएल में कल रात हुए मुकाबले में कोलकाता ने पुणे पर बड़ी जीत दर्ज की. गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की तूफानी पारी से कोलकाता ने पुणे को 7 विकेट से हरा दिया. गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की धमाकेदार पारियों की बदौलत कोलकाता की टीम आईपीएल में अब चोटी पर पहुंच गई है.
पुणे के खिलाफ मिली जीत के साथ ही कोलकाता प्वाइंट्स टैली में नंबर एक टीम बन गई है. बिती रात हुए मैच में जिस अंदाज में कोलकाता खेली है वो इस ओहदे के लायक है. ओपनिंग में नरेन के रन आउट होने के बाद गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की जोड़ी ही पुणे के लिए काफी साबित हुई.
कोलकाता के इन दो शेरों ने पुणे का शिकार कर लिया. उथप्पा और गंभीर ने पुणे के गेंदबाजों की खूब खबर ली और दूसरे विकेट के लिए 158 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई. उथप्पा ने महज 47 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. तो वहीं कप्तान गंभीर ने 46 गेंदों पर 62 रन बनाए.
गंभीर 18वें ओवर में पवेलियन लौटे. तब तक पुणे का काम तमाम हो चुका था. कोलकाता को जीत के लिए 13 गेंद पर सिर्फ 4 रन चाहिए थे.
जिस वक्त गंभीर का विकेट गिरा उस समय कोलकाता को जीत के लिए 13 गेंदों में सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी. बाकि काम ब्रावो के चौके ने कर दिया.
इस मैच में हार के बाद भी पुणे प्वाइंट्स टैली में चौथे पायदान पर मौजूद है. हालाकि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें आगे मैच में कमर कसनी होगी.