बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 10वें सीज़न के एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश करेगी, जहां उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा. इस इलिमिनेटर राउंड में हारने वाली टीम आईपीएल-10 से बाहर हो जाएगी.
इस मैच के लिए हैदराबाद की अंतिम एकादश में चार बदलाव हुए हैं. मोएजिज हेनरिक्स, मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा और मोहम्मद सिराज के स्थान पर टीम में युवराज सिंह, क्रिस जोर्डन, केन विलियमसन और बिपुल शर्मा को शामिल किया गया है.
कोलकाता की टीम ने भी चार बदलाव किए गए हैं. अंतिम एकादश में चोटिल मनीष पांडे, कुलदीप यादव, कोलिन डी ग्रांडहोमे और अंकित राजपूत के स्थान पर सूर्यकुमार यादव, नाथन कल्टर नाइल, पियूष चावला और इशांक जग्गी को जगह मिली है.
टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनिल नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), युसूफ पठान, सूर्यकुमार यादव, नाथन कल्टर नाइल, पियूष चावला, इशांक जग्गी, उमेश यादव और ट्रेंट बाउल्ट.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, नमन ओझा (विकेटकीपर), विजय शंकर, युवराज सिंह, क्रिस जोर्डन, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिपुल शर्मा और सिद्धार्थ कौल.