KL Rahul Athiya Shetty Marriage: भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. केएल राहुल अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड अदाकारा अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) से जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों एक दूसरे को लंबे वक़्त से डेट कर रहे हैं. हाल ही में अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने भी दोनों की शादी को लेकर खुलासा करते हुए कहा था कि जल्द ही तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
इनसाइड स्पोर्ट्स पर छपी खबर के मुताबिक, केएल राहुल हाल ही में न्यूज़ीलैंड दौरे से किसी चोट के चलते नहीं बल्कि किसी निजी कारण से ब्रेक लिया था. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल ने अपनी शादी की तैयारियों के चलते इस दौरे से ब्रेक मांगा था.
एक न्यूज वेबसाइट ने बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से लिखा, “केएल राहुल ने कुछ निजी कारणों से ब्रेक मांगा है. यही कारण है कि वह न्यूजीलैंड दौरे में मौजूद नहीं रहे. उनको कोई चोट नहीं लगी है. उनको कुछ पारिवारिक काम हैं. मुझे नहीं पता कि वह शादी कर रहे हैं या सगाई, लेकिन हां उसने किसी पारिवारिक काम के चलते ब्रेक लिया था.”
जनवरी में हो सकती है शादी
भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेलेगी. बीसीसीआई ने अभी तक इस सीरीज़ का शेड्यूल जारी नहीं किया है. कहा जा रहा है कि केएल राहुल इस सीरीज़ को अपनी शादी के चलते मिस कर सकते हैं. यह सीरीज़ जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में खेली जाएगी, इसी बीच केएल राहुल भी शादी कर सकते हैं.
सुनील शेट्टी ने किया था खुलासा
हाल ही में सुनील शेट्टी ने भी हिन्दुस्तान टाइम्स से दोनों की शादी को लेकर बात करते हुए कहा था, “उम्मीद करते हैं कि जल्द ही हमें इस बात का पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां होगी. सही वक़्त आने पर सभी को पता लग जाएगा. इस बात का फैसला दोनों के शेड्यूल को देखते हुए किया जाएगा. हम जल्द ही तारीखों पर विचार करेंगे.”
गौरतलब है कि अभी यह सिर्फ अटकलें हैं. दोनों की शादी को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अब देखना है कि कब दोनों एक दूसरे का हाथ थामते हैं.
ये भी पढ़ें...