KL Rahul Athiya Shetty Marriage: इस आलीशान बंगले में सात फेरे लेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी, सामने आई शादी की तारीख
KL Rahul Athiya Shetty Marriage: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी खंडाला स्थित बंगले में सात फेरे लेंगे. जानिए कब होगी इनकी शादी.
![KL Rahul Athiya Shetty Marriage: इस आलीशान बंगले में सात फेरे लेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी, सामने आई शादी की तारीख KL Rahul and Athiya Shetty's Marriage will took place in Suniel Shetty's Khandala Bungalow Mumbai KL Rahul Athiya Shetty Marriage: इस आलीशान बंगले में सात फेरे लेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी, सामने आई शादी की तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/a4c3854ed6714c52c83ebb74057d53b61673278077249582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul Athiya Shetty Marriage: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों लगातार अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) से शादी करने वाले हैं. अब दोनों की शादी के मैरिज वेन्यू को लेकर सब कुछ साफ हो गया है. राहुल मशहूर अभिनेता की बेटी आथिया शेट्टी को लंबे वक़्त से डेट कर रहे हैं. दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इनकी शादी की तारीख और वेन्यू को लेकर अहम जानकारी सामने आई है.
यहां होगी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और आथिया शेट्टी खंडाला में मौजूद आलीशान बंगले में सात फेरे लेंगे. यह बंगला सुनील शेट्टी का है. यहीं दोनों एक दूसरे के साथ पवित्र बंधन में बधेंगे. दोनों की शादी का यह इवेंट बड़ा ही ग्रैंड होगा. हालांकि यह फंक्शन प्राइवेट होगा. इसमें दोनों ही साइड से सिर्फ रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.
बता दें कि राहुल और अथिया एक दूसरे को लंबे वक़्त से डेट कर रहे हैं. हाल ही में गुज़री न्यू ईयर की पार्टी में दोनों को एक साथ दोस्तों के साथ एंजॉय करते हुए देखा गया था. दोनों की शादी की खबरें बहुत लंबे वक़्त से आ रही हैं. बीते कुछ दिनों पहले सुनील शेट्टी ने दोनों की शादी को लेकर कहा था कि जल्द ही दोनों की शादी होगी.
इस तारीख को थामेंगे एक दूसरे का हाथ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कपल 20 जनवरी को खंडाला स्थित बंगले में एक दूसरे का हाथ थाम सकता है. हालांकि यह किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं है. कहीं से भी अभी ऑफिशियल डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है. गौरलतब है कि शादी के बाद मुंबई में ज़ोरदार रिशेप्सन होगा, जिसमें कई बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारे दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)