KL Rahul Wedding: साउथ इंडियन रीति-रिवाज से होगी राहुल-अथिया की शादी, संगीत सेरेमनी से लेकर मेहंदी नाइट तक यहां जानिए सबकुछ
KL Rahul-Athiya Shetty Marriage: केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को होगी. लेकिन इस स्टार कपल की मैरिज सेरेमनी 21 जनवरी से शुरू हो जाएगी.
![KL Rahul Wedding: साउथ इंडियन रीति-रिवाज से होगी राहुल-अथिया की शादी, संगीत सेरेमनी से लेकर मेहंदी नाइट तक यहां जानिए सबकुछ KL Rahul and Athiya shetty Wedding check all detail to sangeet ceremony mehandi night and delicacies food KL Rahul Wedding: साउथ इंडियन रीति-रिवाज से होगी राहुल-अथिया की शादी, संगीत सेरेमनी से लेकर मेहंदी नाइट तक यहां जानिए सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/8a8af7ab2df4fa71e69d206189ab103b1674295605707366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul And Athiya Shetty Wedding: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और फिल्म एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को होगी. इस स्टार कपल की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाज से खंडाला के जश्न बंगला में होगी. शादी में साज-सज्जा से लेकर खाने-पीने तक सब कुछ बेहद आम होगा. मेहमानों के लिए एक ट्रीट होगी, क्योंकि साउथ इंडिया के कुछ बेहतरीन लजीज व्यंजन केले के पत्ते पर परोसे जाएंगे.
राहुल और अथिया शादी के अवसर पर खास डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहनेंगे. इन दोनों को लिए अलग-अलग डिजाइनर्स ने ड्रेस तैयार किए हैं. स्टार कपल की शादी का जश्न 21 जनवरी से शुरू हो जाएगा. आइए आपको राहुल-अथिया की संगीत सेरेमनी और मेहंदी रात से लेकर शादी तक के बारे में सिलसिलेवार तरीके से सबकुछ बताते हैं.
राहुल-अथिया की शादी का कार्यक्रम
- केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी समारोह की शुरुआत 21 जनवरी को संगीत सेरेमनी और लेडीज नाइट से होगी.
- मीका सिंह के अलावा कई प्रसिद्ध सिंगर इस इवेंट का हिस्सा होंगे.
- ऐस माना जा रहा है कि सुनील शेट्टी, माना और आहान शेट्टी दुल्हन अथिया के लिए स्पेशन डांस परफॉर्मेंस करेंगे.
- संगीत नाइट के बाद 22 जनवरी को महेंदी सेरेमनी होगी. जिसका आयोजन खंडाला हाउस में होगा.
- 23 जनवरी को राहुल और अथिया सात फेरे लेंगे. शादी समारोह में केवल 100 लोगों को आमंत्रित किया गया है.
- मैरिज सेरमनी में शरीक होने वाले सभी मेहमान रेडिसन होटल में ठहरेंगे. सुनील और माना ने मेहमानों के रहेने का उचित प्रबंध किया है.
- शादी के बाद अप्रैल में राहुल और अथिया ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा क्रिकेट भी शामिल होंगे.
सामान्य शादी करना चाहते हैं राहुल और अथिया
इस स्टार कपल के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी बहुत ही साधारण तरीके से होने जा रही है. राहुल और अथिया की शादी में बॉलिवुड से उनके करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के अलावा किसी को भी इनवाइट नहीं किया गया है. सुनील ही पहले कह चुके हैं उनकी बेटी और राहुल बहुत ही साधारण तरीके से शादी करना चाहते हैं. केएल राहुल और अथिया की शादी खंडाला में होगी जहां सुनील शेट्टी का बंगला है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)