KL Rahul and Athiya Shetty: केएल राहुल और अथिया शेट्टी की वेडिंग डेट हुई कंफर्म! जानिए कब और कहां होगी शादी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी इस महीने 23 तारीख को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

KL Rahul and Athiya Shetty Wedding Date: भारतीय टीम के उपकप्तान और बल्लेबाज केएल राहुल इस महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राहुल की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ होने वाली है. अब दोनों की शादी किस तारीख को होने वाली है इसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इसके साथ-साथ जगह का भी खुलासा हुआ है.
केएल राहुल और अथिया की 23 को होगी शादी
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी इस महीने 23 तारीख को खंडाला में होने वाली है. वहीं इन दोनों की शादी के पहले की रस्में 21 जनवरी से शुरू हो जाएंगी. शादी का यह जश्न तीन दिनों तक चलेगा. वहीं, इस दौरान भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. केएल राहुल अपनी शादी को लेकर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी क्रिकेट सीरीज में नजर नहीं आएंगे.
न्यूजीलैंड सीरीज में राहुल नहीं होंगे टीम का हिस्सा
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को होगी जबकि मेहंदी समेत बाकी रस्में 21 जनवरी से शुरू हो जाएंगी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन इस सीरीज में केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे. आपको बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

