Toughest Batsman For Trent Boult: भारतीय टीम के बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूदा वक़्त में शानदार बल्लेबाज़ों में शुमार हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को गेंदबाज़ी करना हर गेंदबाज़ के लिए कहीं न कहीं मुश्किल होता है. इसी बीच न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने बताया कि उन्हें रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ को गेंदबाज़ी करना मुश्किल लगता है. 


इस भारतीय गेंदबाज़ को गेंदबाज़ी कराना है मुश्किल: बोल्ट


बोल्ट ने रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि केएल राहुल का नाम लिया. उन्होंने बताया कि केएल राहुल को गेंदबाज़ी करना काफी मुश्किल है. बोल्ट ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. उनसे जब पूछा किया दुनिया के कौन से दो बल्लेबाज़ हैं, जिन्हें गेंदबाज़ी कराना आपको काफी मुश्किल लगता है. 


बोल्ट ने इस सलाव का जवाब देते हुए कहा, “यह काफी मुश्किल सवाल है. ऐसे कई बल्लेबाज़ हैं, लेकिन क्रिस गेल और केएल राहुल को गेंदबाज़ी कराना हमेशा मुश्किल होता है.” इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज़ के कीरोन पोलार्ड को भी चुना. उन्होंने कहा कि पोलार्ड को भी गेंदबाज़ी कराना काफी मुश्किल है.


बोल्ट छोड़ चुके हैं न्यूज़ीलैंड का कॉन्ट्रेक्ट


न्यूज़ीलैंड की ओर से खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट ने कॉन्ट्रेक्ट छोड़ दिया है. इसके बाद वो दुनिया भर मे होने वाली तमाम टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. आईपीएल में बोल्ट राजस्थान रॉयल्य की ओर से खेलते हुए दिखाई देते हैं. 2020 और 2021 में बोल्ट मुंबई की ओर से खेल रहे थे, लेकिन 2022 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था. 


अब तक ऐसा रहा इंटरेनशनल करियर 


बोल्ट ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 78 टेस्ट, 99 वनडे और 55 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 27.49 की औसत से 317 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 23.97 की औसत से 187 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 22.25 की औसत से 74 विकेट झटके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी देखकर वैरिएशन सीख रहे थे नाथन लायन, पत्नी हो गई इस वजह से नाराज