KL Rahul & Shreyas Iyer: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. दरअसल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट से जूझ रहे थे. लेकिन अब दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं. आईपीएल 2023 सीजन के दौरान आखिरी बार केएल राहुल मैदान पर नजर आए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे. बहरहाल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी भारतीय फैंस के लिए राहत भरी खबर है.


श्रेयस अय्यर तकरीबन 5 महीने बाद मैदान पर लौटेंगे...


श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आखिरी बार नजर आए थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फरवरी-मार्च 2023 में खेली गई थी. वहीं, इसके बाद चोट के कारण श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 सीजन में नहीं खेल पाए थे. इस तरह तकरीबन 5 महीने बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर वापसी करेंगे. जबकि केएल राहुल तकरीबन 4 महीने बाद मैदान पर लौटेंगे.


क्या है एशिया कप का शेड्यूल?


एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाना है. दरअसल, एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम के मुकाबले श्रीलंका में खेला जाएंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मुकाबले श्रीलंकाई सरजमीं पर खेले जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: विश्व कप शेड्यूल में फिर होगा बदलाव? हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को BCCI ने दिया साफ जवाब


Asia Cup 2023: जसप्रीत बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान, ऐसा हो सकता है भारत का अटैक