अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा के सामने मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ियों के चयन को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा सीरीज में केएल राहुल बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की टीम में जगह पक्की नहीं है.
अय्यर और राहुल के अलावा मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव भी दावेदार हैं. इन सब के बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो कि फिट होने की स्थिति में सीधे मिडिल ऑर्डर में जगह पा सकता है. सुनील गावस्कर ने उसी स्टार खिलाड़ी के बारे में बात की है.
पांड्या ने लिए 6 विकेट
सुनील गावस्कर ने कहा, ''केएल राहुल और श्रेयस अय्यर शानदार खेल रहे हैं. लेकिन दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. अय्यर और राहुल किसी भी मैच को हलके में नहीं लेना चाहेंगे. राहुल हर मैच में रन बनाने की कोशिश करेंगे. दोनों के पास और क्वालिटी भी हैं. राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं जबकि अय्यर गेंदबाजी कर सकते हैं. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए कि हार्दिक पांड्या की कभी भी टीम में वापसी हो सकती है.''
बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही हार्दिक पांड्या ने वनडे क्रिकेट में बेहद कम हिस्सा लिया है. इस साल हालांकि हार्दिक पांड्या ने अपने शानदार फॉर्म से सभी को प्रभावित किया है. पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों की दो पारियों में 100 रन बनाए. इसके अलावा पांड्या ने 17 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट भी लिए.
AUS vs WI: स्टीव स्मिथ को एक बार फिर मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान, पैट कमिंस दूसरे टेस्ट बाहर